पिछले साल बैंकों में हुई 71,543 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, पहले की तुलना में 73 फीसदी का उछाल

बैंकों में पिछले वित्त वर्ष 71,543 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले सामने आए। इनमें पहले की तुलना में 73 फीसदी उछाल आया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।  आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक जयंत दास ने बताया कि बैंकों ने 2018-19 में कुल 71,543 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले दर्ज कराए। इससे पहले 2017-18 में 41,167 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई थी। सालाना आधार पर धोखाधड़ी के मामलों में 73 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि 50 करोड़ और उससे अधिक मूल्य की धोखाधड़ी कुल मामलों की सिर्फ एक फीसदी है।

हालांकि, मूल्य के आधार पर तीन-चौथाई नुकसान इसी से हुआ है। दास के मुताबिक, 2014-15 से दर्ज हुए मामलों में कुल 1,74,798 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है। हर साल औसतन 35 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।