जमीन की फर्जी रजिस्ट्री दिखाकर किया 65 लाख की ठगी, एफआईआर

लखनऊ में एक ठग ने पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री दिखा एक ग्राहक से 65 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित के लगातार जमीन की रजिस्ट्री कराने का दबाव डालने पर ठग ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। हजरतगंज थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पान दरीबा चारबाग निवासी आरिश के मुताबिक पड़ोसी सुकमन सिंह उर्फ सुकमन गिल ने पिपरसंड में एक जमीन दिखाई थी।
जमीन के कागज मांगने पर उसने जमीन के दस्तावेज दिखाए और जिसके बाद जमीन का 2020 में एग्रीमेंट कर लिया। इसके बदले में उनसे 65 लाख रुपये लिए।
कुछ दिनों बाद समाचार पत्र के माध्यम से पता चला कि जमीन पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी की है। इस मामले में 2018 में सुकमन के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई थी।

ठगी की जानकारी होने पर सुकमन से रुपये वापस मांगे। इस पर सुकमन ने अपनी पत्नी नेहा पाठक के खाते का एक चेक दिया, जो बाउंस कर गया। इसकी नोटिस भी नेहा पाठक को भेजा था। लगातार तगादा करने पर 27 मई को धमकी दी और पिटाई कर दी। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कुशीनगर सेवरही निवासी देवेंद्र सिंह के रिश्तेदार अभिनव राज चिनहट में रहते है।
देवेंद्र के मुताबिक लखनऊ में जमीन खरीदने के लिए अभिनव से बात की। उसने आशियाना रुचिखंड स्थित दो फ्लैट और जाह्नवी इंक्लेव में एक फ्लैट दिखाया।
बातचीत के बाद सौदा 52 लाख में हुआ। अभिनव के कहने पर देवेंद्र ने करीब 32 लाख रुपये खाते में और चार लाख रुपये नकद दिए। लेकिन उन्हें फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं की। रुपये वापस मांगने पर धमकी देने लगा।
चिनहट पुलिस ने देवेंद्र की तहरीर पर अभिनव राज, उसके पिता मृगेंद्र, मां मंजू, चाचा संजय सिंह और तीन साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।