South Africa के पूर्व कप्तान डुप्लेसिस ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, अब T20 रहेगी प्रायोरिटी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है और अब वह छोटे प्रारूपों विशेषकर टी20 के अपने करियर पर ध्यान देंगे. इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर अपने पेज में बयान जारी करके यह घोषणा की है. डुप्लेसिस ने लिखा है कि यह हम सभी के लिए मुश्किलों से लड़कर आगे बढ़ने वाला साल रहा है.

नए अध्याय की शुरुआत करने के लिए सही समय है

उनका कहना है कि कभी अनिश्चितता भी रही लेकिन इससे कई पहलुओं को लेकर मेरी स्पष्ट राय बनी है. मेरा दिल साफ है और यह नए अध्याय की शुरुआत करने के लिए सही समय है. उन्होंने कहा है कि खेल के सभी प्रारूपों में देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान है लेकिन अब मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का समय आ गया है. वह अब टी20 प्रारूप पर ध्यान देंगे लेकिन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (वनडे) भी उनकी योजना का हिस्सा बना रहेगा.

वनडे क्रिकेट मेरी योजना का हिस्सा नहीं है

डुप्लेसिस ने कहा है कि अगले दो साल आईसीसी टी20 विश्व कप होगा. इस वजह से मैं अपना ध्यान इस प्रारूप पर केंद्रित कर रहा हूं. मैं दुनिया भर में इस प्रारूप में अधिक से अधिक खेलना चाहता हूं ताकि मैं जितना संभव हो सके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकूं. उन्होंने कहा है कि मेरा मानना है कि मैं इस प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका की टीम में अहम योगदान दे सकता हूं. इसका मतलब यह नहीं है कि वनडे क्रिकेट मेरी योजना का हिस्सा नहीं है.

पिछले साल छोड़ा कप्तान का पद

मैं कुछ समय के लिए टी20 क्रिकेट को अपनी प्राथमिकता बना रहा हूं. डुप्लेसिस ने 69 टेस्ट मैच खेले जिनमें उन्होंने 40.02 की औसत से 4163 रन बनाए है. उन्होंने इस प्रारूप में 10 शतक और 21 अर्धशतक लगाए है. उनका उच्चतम स्कोर 199 रन रहा जो उन्होंने पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरियन में बनाया था. डुप्लेसिस ने नवंबर 2012 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट और टी20 कप्तान का पद छोड़ दिया है.

उन्होंने 2016 में एबी डिविलियर्स से यह जिम्मा संभाला था. डुप्लेसिस ने कहा है कि अगर कोई 15 साल पहले मुझसे कहता कि मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट मैच खेलूंगा और टीम की कप्तानी भी करूंगा तो मैं उस पर विश्वास नहीं करता हूं. डुप्लेसिस इस महीने के आखिर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू श्रृंखला से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण यह दौरा अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ