पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बोले- अगर पीएम मोदी आते तो पसंद करता, उम्‍मीद करता हूं

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के साथ संबंधों को लेकर बड़ी बात कही है. नवाज़ शरीफ़ ने पाकिस्तान गई भारतीय मीडिया से कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर का पाकिस्तान दौरा एक शुरुआत है. उम्मीद करता हूं कि भारत और पाकिस्तान अपने इतिहास को पीछे रखकर भविष्य की समस्याओं को हल करेंगे. उन्‍होंने कहा कि शांति प्रक्रिया बाधित नहीं होनी चाहिए. बता दें कि नवाज शरीफ के कार्यकाल के दौरान ही अटल बिहारी वाजपेयी ने लाहौर की बस यात्रा की थी. इस यात्रा के कुछ वक्‍त बाद ही पाकिस्‍तनी सेना ने कारगिल में हमला कर दिया था. भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्‍हें घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. इसके बाद दोनों देशों के संबंधों में कभी विश्‍वास की बहाली नहीं हो सकी है. पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी बड़ी बात कही है. उन्‍होंने कहा कि एससीओ समिट में हिस्‍सा लेने यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते तो और पसंद करता. नवाज शरीफ ने आगे कहा, ‘हमलोगों को वहां से शुरुआत करनी चाहिए, जहां हमने छोड़ा था. 75 साल गुजर गए इसी तरह और 75 साल बर्बाद न करें.