पूर्व भारतीय खिलाडी मनोज तिवारी ने भारत के हेड कोच गौतम गंभीर को कहा पाखंडी ?

गौतम गंभीर को झूठा और पाखंडी कहने वाले मनोज तिवारी को हर्षित राणा और नीतीश राणा ने आड़े हाथों लिया है. हर्षित और नीतीश ने एक सुर में कहा कि किसी की आलोचना फैक्ट्स के आधार पर होनी चाहिए ना कि निजी असुरक्षा की वजह से किसी को भला बुरा कहना चाहिए.मनोज तिवारी ने कहा कि गौतम गंभीर जो कहते हैं वो करते नहीं हैं. पूरा क्रेडिट खुद लेकर चले जाते हैं. केकेआर को दो बार आईपीएल चैंपियन क्या सिर्फ गौतम गंभीर ने बनाए हैं. लेकिन श्रेय कौन ले जाता है.यह सभी को मालूम है. लेकिन मैं यहां पर यह बताना चाहूंगा कि केकेआर सामूहिक प्रयास से दो बार चैंपियन बनी. जिसमें जैक्स कैलिस, सुनील नारायण और मेरा अहम योगदान रहा.

मनोज तिवारी के मुंह से गौतम गंभीर के बारे में इतना सुनकर युवा पेसर हर्षित राणा और नीतीश राणा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. दोनों ने सोशल मीडिया पर मनोज तिवारी को जमकर कोसा.हर्षित राणा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘किसी की आलोचना अपनी निजी सुरक्षा की वजह से करना सही नहीं है. गौती भैया ऐसे शख्स हैं जो खुद से ज्यादा दूसरे के बारे में सोचते हैं.वह हमेशा खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों के साथ खड़े रहते हैं. उन्होंने इसे कई बार दिखाया है. उनके पास काफी अनुभव और ज्ञान है.गेम को कैसे बदला जाता है, इस कला में वह निपुण हैं.’

Leave a Comment