विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर के साथ हमेशा की जाती है। सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट में कई रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं और ऐसा माना जाता है कि विराट कोहली उनसे आगे निकल सकते हैं। कई रिकार्ड्स के मामले में तो विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से आगे निकल भी गए हैं। वनडे में सचिन के नाम पर 49 शतक दर्ज है और कोहली के नाम पर 43 शतक है। कोहली 33 साल के हैं और माना जाता है कि वो इस मामले में भी सचिन को पीछे छोड़ सकते हैं।
अब भारत के पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ ने विराट कोहली में जबरदस्त विश्वास दिखाया है और कहा कि 33 साल के कोहली भारत के लिए 200 टेस्ट खेल सकते हैं और सचिन के रिकार्ड की बराबरी कर सकते हैं। यही नहीं उनका विश्वास है कि वो शायद इस रिकार्ड को तोड़ भी सकते हैं जिसके शायद टूटने की संभावना नहीं है। अंशुमान ने नेटवर्क 18 के साथ बात करते हुए कहा कि कोहली 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और अभी वो लगातार खेल रहे हैं। कोहली को 100 टेस्ट मैच खेलने का बाद जो अनुभव हासिल हुआ है वो सबसे बड़ा अंतर है।
अंशुमान ने आगे कहा कि जब तक विराट कोहली फिट हैं उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है और वो अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। अपनी फिटनेस के दम पर अगर वो भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेल जाते हैं तो मुझे हैरानी नहीं होगी क्योंकि वो लगातार मैच खेलते हैं। अगले सात से आठ साल में वो 200 टेस्ट मैचों के करीब पहुंच सकते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वो फिट रहेंगे और अगले 10 साल तक खेलेंगे। उन्होंने कहा कि ये भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा फायदेमंद होने जा रहा है। कोहली ना सिर्फ सामने से प्रदर्शन और नेतृत्व कर रहे हैं बल्कि एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर उन्हें जो अनुभव मिला है वो काफी बड़ी बात है। कोहली कभी हार नहीं मानते और उनकी सोच सकारात्मक रहती है।