एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में साउथ बाई साउथवेस्ट फेस्टिवल 2023 में पहुंची। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे करियर के 22 बाद पहली बार उन्हें वेब सीरीज सिटाडेल में पुरुष एक्टर के बराबर फीस मिली है। साथ ही प्रियंका ने कहा कि हाल ही किसी ने उन्हें अहसास दिलाया कि उनका शरीर आइडियल साइज से बड़ा है, इसलिए वो कपड़े उन्हें फिट नहीं आएंगे। प्रियंका ने कहा कि ये सुनकर उनके आत्मविश्वास बुरी तरह से चूर हो गया। वो पूरी रात ये सोच-सोचकर रोती रहीं।
प्रियंका ने बोलीं- मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 22 साल से काम कर रही हूं। अब तक लगभग 70 से ज्यादा फीचर फिल्मों और 2 टीवी शो किए हैं। लेकिन मैंने जब सिटाडेल में काम किया, तो ये करियर में पहली बार था, जब मुझे बराबर फीस मिली।
इंडस्ट्री में परफेक्ट दिखने का बहुत प्रेशर होता है-प्रियंका
मुझे लेकर कई ऐसी बातें बोली, जिन्हें सुनना बहुत मुश्किल होता है। हमारी इंडस्ट्री में बहुत प्रेशर होता है, आप इससे बच नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा- कल किसी मुझसे बोले कि मेरा शरीर सैंपल साइज (परफेक्ट साइज) नहीं है। ये सुनकर मुझे बहुत ठेस पहुंची।
मैंने अपनी टीम और फैमिली से इस बारे में चर्चा की, मैंने निक के सामने बहुत देर तक रोती रही। मुझे ये सुनकर बहुत बुरा लगा कि मेरी बॉडी एक आइडल साइज नहीं है। जबकि हममें से ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जिनका साइज आइडियल नहीं होता है।
प्रियंका ने आगे कहा- ‘कई बार मेरे साथ ऐसा हुआ है जब मैंने कुछ कहा होगा और इसे गलत समझ लिया होगा। आप देखते हैं कि लोग न सिर्फ मेरे बारे में बल्कि मेरे बच्चे और मेरी फैमिली के बारे में घटिया और घिनौनी बातें कहा करते हैं। मुझे लगता है कि कभी-कभी लोग भूल जाते हैं कि आप भी इंसान हैं।’
उन्होंने आगे कहा- उस प्रेशर को एक्सप्लेन नहीं किया जा सकता है, जब आप अपने सोफे पर बैठे होते हैं और आपको लगता है कि पूरी दुनिया आपके खिलाफ ही बातें कर रही है। क्योंकि वो लोग भूल चुके हैं कि आप भी इंसान हैं।
प्रियंका बोलीं- मुझे लगता है कि अगर आपको अपनी लाइफ में कुछ हासिल करना है तो आपको उन लोगों के इर्द-गिर्द रहना होगा , जो आपसे प्यार करते हैं, आपकी फिक्र करते हैं नाकि उन लोगों के पास जो आपसे पूछते हैं कि तुम मेरे लिए क्या कर सकते हो। वो लोग बेहद खास होते हैं जो आपके चेहरे पर हंसी देखना चाहते हैं- यह लोगों से भरा कमरा नहीं होता है, मैं ऐसे लोगों को अपने हाथों की उंगलियों पर गिन सकती हूं।