सर्दियों में होंठ सूख जाते हैं. ऐसे में बार-बार पपड़ी या परत जमने पर हमें बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर आपको भी ऐसी कोई कठिनाई होती है, तो आप नेचुरल उपायों का प्रयोग करें. इससे न सिर्फ आपके होठों पर परत नहीं जमेगी बल्कि इससे आपको होंठ नेचुरल पिंक लगेंगे.
-गुलाबी होठों की रंगत व शान बनाए रखने के लिए कॉफी पाउडर बहुत अधिक मददगार होता है. इसके लिए आप आधा चम्मच कॉफी पाउडर को एक चौथाई चम्मच यानी 1/4 चम्मच मलाई में मिक्स करके पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को दो मिनट के लिए होंठो पर लगा रहने दें व फिर फिंगर टिप्स की मदद से रगड़ते हुए डेड स्किन को साफ कर दें.
-हल्के गुनगुने पानी से होठों व चेहरे को धो लें. अब चेहरे पर मॉइश्चराइजर व होठों पर अपना रेग्युलर लिप बाम अप्लाई करें. इससे आपको नर्म व खूबसूरत होंठ 5 से 7 मिनट के अंदर मिल जाएंगे. कहीं पार्टी में जाने से पहले होठों को एक्सफोलिएट करने का यह बेहद सरल उपाय है.