हरदोई में कोहरे ने थामी वाहनों और ट्रेनों की रफ्तार

हरदोई में सर्दी के मौसम में पहली बार मंगलवार को जिले में भारी कोहरा पड़ा। कोहरे के कारण स्थानीय स्टेशन पर आने वाली ट्रेनें विलंब से पहुंची। वहीं परिवहन निगम की बसों को गंतव्य तक पहुंचने में निर्धारित समय से अधिक का समय लगा। इससे यात्री काफी परेशान रहे।

स्थानीय स्टेशन पर मंगलवार को जम्मू तवी-कोलकता एक्सप्रेस चार घंटे देरी से पहुंची। गंगा सतलज एक्सप्रेस एक घंटा 26 मिनट, अवध-असम एक्सप्रेस तीन घंटा 55 मिनट, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक घंटा पांच मिनट, गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस 45 मिनट, आनंद विहार ट्रामिनल एक्सप्रेस 40 मिनट, लोहित एक्सप्रेस पांच घंटा 27 मिनट देरी से पहुंची।

इसके अलावा बनारस- नई दिल्ली, शाहजहांपुर एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, बरेली अयोध्या कैंट एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई। इससे स्थानीय स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी हुई। वहीं परिवहन निगम की बसों की रफ्तार कोहरे के कारण धीमी रही। इससे सुबह विभिन्न मार्गों पर जाने वाली बसें गंतव्य स्थान से काफी देर से पहुंचीं। इससे यात्रियों की दो घंटे की यात्रा तीन से साढ़े तीन घंटे की हो गई। तो पांच घंटे का रास्ता को तय करने में सात घंटे का समय लगा। आरएम अपराजित श्रीवास्तव ने बताया कि बसों का नियमित संचालन किया जा रहा है। बस चालकों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।