63 साल के आदमी की आंत में पहुंच गई मक्खी, जांच के बाद दंग रह गए डॉक्टर

अमेरिका से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया. यहां कोलोनोस्कोपी के दौरान डॉक्टर को 63 वर्षीय व्यक्ति के आंत में जिंदा मक्खी दिखी. जिसके बाद डॉक्टर के होश उड़ गए. डॉक्टर का कहना है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि किसी व्यक्ति के आंत में जिंदा मक्खी पहुंच गई हो. अमेरिकन जर्नल ऑफ गेस्ट्रोएंटोरोलॉजी में निकली इस खबर ने डॉक्टर और मरीज को हैरान कर दिया. नियमित चेकअप कराते रहते हैं और अपनी बीमारी का इलाज कर रहे हैं. ऐसे में वह अपनी नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनका टेस्ट किया गया. टेस्ट रिपोर्ट में जो कुछ दिखा, उसे देख डॉक्टरों का माथा चकरा गया. डॉक्टर ने बताया कि बुजुर्ग की आंत में उन्हें भिनभिनाती हुई मक्खी दिखाई दी. ऐसे में डॉक्टर भी सच में पड़ गए की पेट के अंदर मक्खी कैसे पहुंच गई. अमेरिकन जर्नल ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के मुताबिक, शख्स का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने इसे दुर्लभ कोलोनोस्कोपिक खोज से जुड़ा हुआ बताया. वहीं, आशंका जताई गई है कि इंसान अनजाने में फलों या सब्जियों में मौजूद रहने वाले मक्खियों के अंडे या लार्वा का सेवन कर लेते हैं. ऐसे में मक्खी आंत में बन गई होगी. बुजुर्ग का कहना है कि वह जांच के लिए आने से पहले केवल लिक्विड चीज ही लेते हैं, ऐसे में खाने की चीजों में मक्खी आने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता. इसके साथ उनका यह भी कहना है कि अगर मक्खी खाने के द्वारा अंदर चली भी गई तो एसिड से बची कैसे रह गई. इसके साथ उन्होंने कहा कि पेट के अंदर कई ऐसे एंजाइम मौजूद होते हैं, जो कई तरह के एंजाइम को गला देते हैं. ऐसे में यह सवाल अब डॉक्टरों के लिए पहेली बना हुआ है.