साल 2024 की FLOP फिल्म बनी टॉप ट्रेंडिंग, OTT पर दस्तक देते ही छा गई मूवी, नंबर 2 पर कर लिया कब्जा ?

ओटीटी पर इन दिनों एक बॉलीवुड फिल्म रिलीज होते ही छा गई है. बॉक्स ऑफिस पर मूवी फ्लॉप रही है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने टॉप ट्रेडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘उलझ’.

‘उलझ’ एक ड्रामा-थ्रिलर फिल्म है, जो पिछले महीने अगस्त में रिलीज हुई थी. इसमें जाह्नवी कपूर ने लीड रोल निभाया है. इसके अलावा गुलशन देवैया, रौशन मैथ्यू, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन जैसे भी फिल्म का हिस्सा थे. वैसे रिलीज के बाद फिल्म को क्रिटिक्स से निगेटिव रिव्यूज मिले थे.

लझ’ की कहानी सुहाना भाटिया (जाह्नवी कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है. उसे लंदन में इंडिया का डिप्टी हाई-कमिश्नर बना दिया जाता है. वह इतनी कम उम्र में इस पोस्ट पर पहुंचने वाली पहली महिला है. सुहाना डिप्लोमैट्स खानदान से ताल्लुक रखती है. उसके पिता से लेकर दादा तक इसी पेशे में थे.

फिल्म की कहानी में तब ट्विस्ट आता है जब सुहाना की मुलाकात नकुल (गुलशन देवैया) से मिलती है. सुहाना, नकुल से प्यार करने लगती है. लेकिन मामला जैसा दिखता है, वैसा असल में होता नहीं है. सुहाना को नकुल ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है. इसके बाद फिल्म की असली कहानी शुरू होती है.

थिएटर्स से उतरने के बाद जाह्नवी कपूर की ड्रामा-थ्रिलर फिल्म ‘उलझ’ ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. इन दिनों मूवी नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है. दिलचस्प बात है कि ‘उलझ’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी, लेकिन ओटीटी पर भौकाल काट रही है. फिल्म ने इंडिया में टॉप ट्रेडिंग लिस्ट में दूसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है.

जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ का डायरेक्शन सुधांशु सरिया ने किया है. इसकी कहानी परवेज शेख, अतिका चौहान और सुधांशु सरिया ने मिलकर लिखी है. आईएमडीबी पर फिल्म को 10 में से 6.9 रेटिंग मिली है.

‘उलझ’ साल 2024 की फ्लॉप फिल्मों में से एक है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को 35 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, लेकिन रिलीज के बाद यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी लगात भी नहीं निकाल पाई थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’ का टोटल कलेक्शन 11.05 करोड़ रुपये रहा है.