टीम इंडिया शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहला मुकाबला खेलेगी। इस मुकाबले में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले गंवाने वाली टीमें आमने-सामनें होंगी। 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा।
भारतीय सिलेक्टर्स ने इस दौरे में युवाओं पर दांव खेला है। टीम की कमान हार्दिक पंड्या के पास है। उनके सामने न्यूजीलैंड को उसके घर में हराने की चुनौती होगी। पिछली बार उन्हें आयरलैंड दौरे में टीम का कप्तान बनाया गया था। जहां से वे जीत कर लौटे थे। लेकिन, इस बार सामना केन विलियम्सन की कप्तानी वाली टीम से है।
आगे हम जानेंगे कि इस मुकाबले की पिच, मौसम का हाल, दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 और भारत के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव कौन-सा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।