पहले बेटे और अब बाप के लिए लखनऊ बना पाकिस्तान, नवाबी नगरी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे है धर्मेंद्र

भारतीय सिनेमा के पहले हीमैन धर्मेंद्र मौजूदा समय नवाबी नगरी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे है। 87 साल के धर्मेंद्र पिछले 6 दशक से भारतीय सिनेमा में काम कर रहे हैं लेकिन यह पहला मौका है जब उनकी कोई फिल्म लखनऊ में शूट हो रही है। उससे भी बड़ी बात यह है कि बेटे सनी की तरह उनकी भी फिल्म में लखनऊ को पाकिस्तान के तौर पर दिखाया गया है। इससे पहले सनी देओल की फिल्म गदर और गदर-2 की शूटिंग भी लखनऊ में हो चुकी है। दोनों ही फिल्म में लखनऊ का लोकेशन पाकिस्तान के तौर पर दिखाया गया था।
अब एक बार फिर देओल परिवार की फिल्म में लखनऊ पाकिस्तान के तौर पर नजर आएगा। फिल्म का नाम इक्कीस है। मौजूदा समय धर्मेंद्र कॉलेज के दिनों की एलमनाई मीट के लिए पाकिस्तान पहुंचे है। फिल्म में इस सीन की शूटिंग चल रही है। पहले सिटी स्टेशन, उसके बाद चौक चौराहा, गोमती नगर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के बाद अब फिल्म को काकोरी में शूट किया जा रहा है।
धर्मेंद्र इससे पहले करण चौहर की फिल्म रॉकी और रानी में नजर आए थे। इसमें उन्होंने शबाना आजमी, जया बच्चन, रणबीर सिंह और ऑलिया भट्‌ट जैसे कलाकरों के साथ काम किया था। बुधवार चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट में उनका जबरदस्त स्वागत हुआ। यह फिल्म परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी से प्रेरित है। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन करेंगे।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए शूट को लौहार एयरपोर्ट के तौर पर दर्शाया गया। जबकि लालबाग इलाके में उन्होंने मशहूर एक्टर जयदीप अहलावत के साथ एक दुकान में सीन फिल्माए। शूटिंग के लिए दुकान पर उर्दू भाषा का बैनर और झालरें लगाई गईं। इसके अलावा एक सीन कार के अंदर भी शूट किया गया। कार में पिछली सीट पर सवार धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत ने मेथाडिस्ट चर्च से लालबाग चौराहे तक का सफर तय किया।
यह पहला मौका होगा जब धर्मेंद्र शहर में शूटिंग करेंगे। हालांकि, 60 के दशक में उनकी फिल्म ममता की यहां शूटिंग की जा चुकी है। उस दौरान नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में एक सीन फिल्माया गया था, जिसमें अभिनेत्री सुत्रिता सेन बाघ के बाड़े के पास गोद में बच्ची को लिए होती हैं, जो कि बाघ की दहाड़ से घबरा जाती है। इस फिल्म का कुछ हिस्सा पुराने लखनऊ में भी कैमरे में कैद किया गया था। वहीं, धर्मेंद भले ही लखनऊ में शूटिंग ना कर गए हों लेकिन उन्होंने अपनी एक फिल्म में खदरा के लिए रहने वाले मुबीन की स्कूटर जरूर चलाई थी।
फिल्म में धर्मेंद्र के साथ एक और बड़े स्टार परिवार के बेटी की एंट्री सिनेमा जगत में हो रही है। इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी नजर आएंगे। अगस्त्य अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा के बेटे हैं। अगस्त्य का संबंध कपूर परिवार से भी है। इनकी दादी राजकपूर की बेटी है। ऐसे में बच्चन और कपूर परिवार की एक और पीढ़ी फिल्मों में नजर आने वाली है। बताया जा रहा है कि अगस्त्य ने इस फिल्म के लिए वरुण धवन को रिप्लेस किया है।
हीमैन से इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की। हालांकि दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं। धर्मेंद्र इससे पहले सांसद भी रह चुके हैं। योगी आदित्यनाथ भी साल 2017 से पहले सांसद थें। ऐसे में दोनों की मुलाकात काफी खास रही। सीएम ने उनको ओडीओपी का बिना गिफ्ट भी दिया। देओल परिवार में उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी दोनों ही लखनऊ और आस- पास के इलाकों में अपनी फिल्म शूट कर चुके हैं। अब पिता की फिल्म भी यहां शूट हो रही है।
लखनऊ में फिल्म का बड़ा हिस्सा शूट होगा। ऐसे में धर्मेंद्र यहां दो बार शूट करेंगे। बताया जा रहा है कि पहले शेड्यूल में करीब 12 दिनों तक शूटिंग करने के बाद वह वापस लौट जाएंगे। उसके बाद वह दूसरी बार फिर लखनऊ आएंगे। इस दौरान उनके साथ अगस्त्य नंदा भी रहेंगे। हालांकि वह शूटिंग कब होगी और कितने दिनों की होगी इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।