मंगलवार को राधा कृष्ण गार्डन फिरोजाबाद में राष्ट्रीय समानता दल का 25वां स्थापना दिवस मनाया गया मुख्य अतिथि कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश पाल कुशवाह ने कहा कि मतदाता पेंशन देश में आर्थिक प्रजातंत्र की क्रांति लाएगा।राष्ट्रीय समानता दल 25 वर्षों से प्रत्येक मतदाता को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए मतदाता पेंशन की लड़ाई लड़ रहा है,मतदाताओं में किसान,मजदूर,शोषित, वंचित,अगड़ा,पिछड़ा,दलित,आदिवासी, सभी समाज के लोग सम्मलित है,मतदाता पेंशन से शतप्रतिशत मतदान होगा,देश में मजबूत और स्वच्छ लोकतंत्र स्थापित होगा।संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष गोपालसिंह कुशवाहा ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के साथ हम ब्यवस्था परिवर्तन चाहते है। सत्ता पूंजीवाद के शिकार बन गया है बहुसंख्यक आबादी शक्ति के स्रोतों से वंचित होता जा रहा है।ब्यवस्था परिवर्तन देश मे नई क्रांति का आगाज होगा।राष्ट्रीय मुख्य महासचिव अगमस्वरूप कुशवाहा ने कहा कि आर्थिक असमानता बड़ी तेजी से बढ़ रहा है जो देश के नागरिकों में असंतोष पैदा कर रहा है,अर्थ नियंत्रण बोर्ड बनाकर आर्थिक असमानता को नियंत्रित करना राष्ट्रीय समानता दल का संकल्प है।राष्ट्रीय महासचिव महेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश मे सामाजिक न्याय की सरकार स्थापित करने का सपना दल के लोगों की प्रतिबद्धता है।
राष्ट्रीय समानता दल सामाजिक न्याय का देश बनाना चाहते है।राष्ट्रीय महासचिव सरदार कन्हैया सिंह ने कहा कि अमीरी की रेखा तय करने की लड़ाई,1 संबंधें 10 के फार्मूले पर वेतनमान तय करने की लड़ाई, आर्थिक असमानता की खाई कम करेगा। प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय समानता दल उत्तर प्रदेश संजयदीप ने कहा कि सामाजिक,आर्थिक,शैक्षणिक समानता का अवसर प्रत्येक नागरिकों को मिलना चाहिए, मुफ्त व समान शिक्षा से नागरिकों को समानता का अवसर मिलेगा,सरकारी शिक्षा ब्यवस्था को मजबूत बनाने और परिषदीय स्कूलों को आवासीय बनाकर हम इस लड़ाई को जीत पाएंगे।वर्तमान सरकार परिषदीय स्कूलों को बंद करने का षणयंत्र कर रही है गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है,सरकारी स्कूल और अस्पताल बचाने की संकल्पना हमारा उद्देश्य है।अध्यक्षता कर रहे जिला प्रभारी विजेंद्र सिंह नेता जी ने कहा कि राष्ट्रीय समानता दल एक आंदोलन है,वंचित और शोषित समाज की आवाज है। आयोजन में मुख्य महासचिव मध्यप्रदेश रामसहाय फौजी,जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद हृदेश बौद्ध,जिलामहासचिव फैन्सीबाबू कुशवाहा,जिलाध्यक्ष मुरादाबाद तेजसिंह सैनी,भूपेंद्र सिंह,लालूराम,जिलाध्यक्ष आगरा हरि सिंह,मजबूत कुशवाह,मायाराम कुशवाह,रामलाल कुशवाहा व कार्यकर्ताओं ने अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया, आयोजन में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।