स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता रणधीर सिंह के फ्लैट में आग लग गई, लपटों के बीच फंसे छह लोग

राजधानी लखनऊ के निलमथा के डिप्टीगंज अशोक विहार में मोहिनी रेजिडेंसी अपार्टमेंट के पहली मंजिल पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता रणधीर सिंह के फ्लैट में आग लग गई। कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया।
रणधीर परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे। बगल वाले कमरे से कुछ आवाज सुनाई दी। भागकर वह कमरे के पास गए तो पूरा कमरा जल रहा था। पत्नी बिंदिया व तीन साल की बेटी रिया के साथ शोर मचाते हुए भागकर नीचे आ गए।
चीख पुकार सुन अपार्टमेंट में रहे कई और लोग भी भागकर नीचे आ गए। कुछ ही देर में जीने के पास धुआं भर जाने से प्रमोद कुमार, जाहन्वी, अनीता वर्मा, गौरव, कल्पना व परम चीख अंदर ही फंस गए। नीचे न आ पाने पर सभी लोग छत पर पहुंचकर मदद की गुहार लगाने लगे।
एफएसओ पीजीआइ माम चंद बड़गूजर दो दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। आग की भयावहता देख हजरतगंज और गोमतीनगर एफएसओ भी एक दमकल के साथ पहुंच गए। दमकल की दो टीमों ने एक साथ राहत कार्य शुरू किया। धुआं अधिक होने से दमकल कर्मी ब्रीदिंग आपरेटस सेट पहनकर भीतर घुसे। एक टीम ने भूतल की आग को बुझाना शुरू किया।
वहीं, दूसरी टीम छत पर फंसे लोगों को सही सलामत जीने के सहारे नीचे उतार लाई। एफएसओ पीजीआइ के अनुसार शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। अपार्टमेंट में रह लोगों के मुताबिक भूतल पर पार्किंग बनी है। सात सितंबर को भूतल पर शार्ट सर्किट हुई थी। शुक्रवार को रिपेयरिंग भी किया गया था।