आलमबाग के फीनिक्स युनाइटेड मॉल में रविवार को आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग पहली मंजिल स्थित रिबॉक जूते के शोरूम से लगी। देखते ही देखते पूरे मॉल में धुआं भर गया। रात करीब 11 बजे लगी आग के दौरान मॉल में करीब 500 के करीब लोग मौजूद थे। हालांकि ज्यादातर संख्या मॉल के स्टाफ और मूवी देखने वालों की थी। आनन-फानन में सभी लोगों को बाहर निकाला गया।
सरोजनीनगर, आलमबाग, हजरतगंज समेत अन्य स्टेशन से हाइड्रोलिक समेत 10 गाड़ियां पहुंच गई। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। यह भी सामने आया कि आग लगने के बाद फायर अलार्म नहीं बजे थे।
बताया जा रहा है कि धुआं भरा होने के कारण स्मोक एग्जास्टर लगाया गया। जेसीबी बुलाकर दीवार तोड़ी गई। रिबॉक जूते के शोरूम में आग लगी थी। वहां मौके पर PVR में पिक्चर देख रहे लोगों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।