केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha, BJYM) की नई वार्ता श्रृंखला के उद्घाटन सत्र में 30 युवा और गतिशील भारतीयों के साथ बातचीत की। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्री ने इस दौरान विभिन्न नीति संबंधी विषयों पर चर्चा की। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक सीतारमण ने मोदीनामिक्स (Modinomics), मंत्रालय का कोविड दृष्टिकोण, रोजगार, स्टार्टअप, डिजिटल अर्थव्यवस्था, डिजिटल करेंसी, आर्थिक विकास का भविष्य और देश के सामने बड़ी चुनौतियों जैसे विषयों पर चर्चा की
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने इस चर्चा के दौरान अपनी ‘पसंदीदा किताबों’, रक्षा मंत्रालय और वित्त मंत्रालय में अपने अनुभवों को भी साझा किया। इससे पहले भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे बड़ी युवा आबादी वाला देश है। इसीलिए देश की नीति बनाते समय युवाओं की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर भी गौर करना जरूरी है
आपसी बातचीत और संवाद लोकतंत्र में सामंजस्य बिठाने और समावेशी विकास के विजन को साकार करने का सशक्त माध्यम है। मालूम हो कि भाजयुमो (Bharatiya Janata Yuva Morcha, BJYM) ने एक नई वार्ता श्रृंखला शुरू की है। इसमें देश भर के युवाओं को शीर्ष मंत्रियों और नेताओं के साथ सीधे संवाद करने का मौका मिलेगा। इस चर्चा के दौरान नीति निर्माण की बारीकियों को समझने की कोशिश होगी।
वहीं समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी रविवार को रामनवमी के मौके पर गुजरात के गठिला में उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने नरेन्द्र मोदी ने साल 2008 में इस मंदिर का उद्घाटन किया था। तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। नरेन्द्र मोदी के सुझावों पर मंदिर ट्रस्ट समाज के कमजोर वर्गों के लिए कई गतिविधियां संचालित कर रहा है।