फिल्म प्रोड्यूसर विभु अग्रवाल के खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है। विभु पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 के तहत यह केस दर्ज किया है।
एएनआई के मुताबिक कंपनी की कंट्री हेड अंजलि रैना के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। 4 अगस्त 2021 को दोनों आरोपितों के खिलाफ अंबोली थाने में अपराधिक मामला दर्ज किया गया है। उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से विभु की अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है। यह कंपनी एडल्ट कंटेंट बनाने के लिए जानी जाती है।
ये कंपनी अश्लील और वयस्क सामग्री के निर्माण के लिए चर्चा में रही है। इस बीच, इस साल मई में ईटाइम्स से बात करते हुए, विभु अग्रवाल ने उल्लू प्लेटफॉर्म के कंटेंट को पारिवारिक सामग्री में बदलने की बात कही था।
विभु ने कहा था कि हम उल्लू के प्रति लोगों की धारणा बदलना चाहते हैं। इसलिए हमने फैसला किया है कि ऐप पर मैजूद 60 प्रतिशत कंटेंट को हम पारिवारिक कंटेंट में तबदील कर देंगे। आप अगर उल्लू नाम लेते हैं तो लोगों के दिमाग में एक ही ख्याल आता है एडल्ट फिल्में। हमारा भी परिवार है औऱ हम इसे बदलना चाहते हैं।
साथ ही विभू ने ये भी साफ कहा था है हम ऐसी फिल्में करने के लिए किसी पर कोई दबाव नहीं डालते। अगर कोई इसे नहीं शूट करना चाहता तो 4 और लोग इसे करने के लिए इंतजार करते हैं।