महाराष्ट्र में लॉकडाउन का पालन करने को तैयार फिल्म इंडस्ट्री

कोरोनावायरस के कारण 15 दिन का महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉकडाउन के कारण कई फिल्मों की शूटिंग रुक गई है, जिसके चलते इन फिल्मों में दिहाड़ी पर काम करने वाले लोगों की रोजी रोटी पर संकट आ गया है. इस बीच खबर सामने आई है कि फिल्म इंडस्ट्री ने 15 दिन के लॉकडाउन नियम मानने में अपनी सहमति जताई है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से एक मांग भी की है.

फिल्म इंडस्ट्री के लोग चाहते हैं कि जिस तरह सीएम ठाकरे ने रिक्शा ड्राइवर्स और कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को आर्थिक सहायता देने का वादा किया है, वैसे ही वह फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले डेली वेज वर्कर्स को भी आर्थिक सहायता पहुंचाने का वादा करें. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पाइज से जुड़े अशोक दुबे ने इस मामले पर कहा कि हम कर्फ्यू का पालन करने जा रहे हैं. 30 अप्रैल तक सभी शूटिंग को रोक दिया गया है, लेकिन हम चाहते हैं कि सरकार हमारे डेली वेज वर्कर्स की आर्थिक मदद करे.