ममता बनर्जी और योगी आदित्यनाथ के बीच तीखी बयानबाजी, बंगाल सीएम बोली- ‘योगी सबसे बड़े भोगी’

वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन से भड़की हिंसा में कई लोगों की जान चली गई है। 11 अप्रैल से चल रही इस हिंसक विरोध प्रदर्शन में तीन लोगों की जान चली गई। इसके बाद ममता बनर्जी और भाजपा नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है। इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जम के निशाना साधा था। इसके ठीक एक दिन बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने पलटवार किया है।

दरअसल, ममता बनर्जी ने इमामों की एक जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान का पलटवार किया है। ममता बनर्जी ने कहा कि योगी बड़ी बड़ी बाते करते हैं। वे खुद सबसे बड़े भोगी हैं। इसके बाद महाकुंभ में मची भगदड़ के चलते हुई मौत को लेकर निशानसाधा है। उन्होंने कहा महाकुंभ में कई लोगों की मौत हो गई। यूपी में हुई मुठभेड़ में कई लोगों की जान चली गई। योगी, उत्तरप्रदेश में रैली तक नहीं निकालने देते। ममता बनर्जी ने सीएम योगी के बयान का जवाब देते हुए वहां की जानते से शांति बनाए रखने के लिए अपील की।

सीएम योगी का बयान

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल अभी जल रहा है। आगे ममता बनर्जी के लिए कहा कि वो मुर्शिदाबाद के दंगाइयों को शांतिदूत बताती हैं। इसके बाद योगी यहीं नहीं रुके आगे कहा, ये दंगाई लातों के भूत हैं बातों से नहीं सुनते , इनका बस एकही इलाज डंडा है। इसके बाद विपक्षी दलों पर निशानसाधते हुए कहा कि बंगाल के मुर्शिदाबाद हिंसा पर टीएमसी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी चुप हैं।

हिंसा के लिए बांग्लादेशियों को ठहराया गया दोषी

ममता बनर्जी ने कहा कि मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेश से आए बाहरी लोग शामिल थे। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर सीमा की सुरक्षा बीएसएफ का काम है तो ये लोग कैसे घुस आए? उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है, राज्य सरकार की नहीं। ममता ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया और मुख्य सचिव को बीएसएफ की भूमिका की जांच करने का आदेश दिया।

Leave a Comment