सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में शनिवार रात 11.30 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मंडी में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों की मदद से लगभग ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। जनहानि की सूचना नहीं है।
नवीन गल्ला मंडी के एक कोने से रात 11.30 बजे धुआं उठने लगा। वहां सो रहे सागर ने धुआं व लपटें उठती देख सभी को सूचना दी। आग ने पीपल के पेड़ को अपनी जद में ले लिया। इसके बाद दुकानों में तेजी से आग फैलने लगी। देखते ही देखते 25 से ज्यादा दुकानों में आग लग गई। इस दौरान दो धमाके भी हुए। आग लगने की सूचना मिलते ही कुछ देर बाद दमकल की चौक, गाजीपुर, हजरतगंज व समेत अन्य स्टेशनों से दमकल की आठ गाड़ियां पहुंची। सीएफओ मंगेश कुमार के मुताबिक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच करवाई जा रही है।
मंडी में सभी दुकानें अस्थाई हैं। टीन शेड के ऊपर प्लास्टिक की बोेरियां पड़ी थीं। इससे तेजी से आग फैलने लगी। वहां मौजूद सागर ने बताया कि दमकल विभाग व पुलिस को तुरंत सूचना दे दी गई थी। दुकानदारों का आरोप है कि सूचना मिलने के एक घंटे बाद दमकलकर्मी पहुंचे। इससे आग फैल गई। जिस तरफ आग लगी उधर ज्यादातर फल व सब्जी की दुकानें हैं।
पुलिस ने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक मुबीन, राधे लाल, करन सोनकर, हिमांशु सोनकर, तारिक समेत अन्य की दुकानों में आग लगी है। सागर ने बताया कि मंडी में हादसे के वक्त नौकर व स्टाफ मिलाकर 800 से 900 लोग मौजूद थे।