सीतापुर में मेंथा की टंकी में हुआ भीषण ब्लास्ट, 6 लोग झुलसे, लखनऊ रेफर

सीतापुर: यूपी के सीतापुर में मेंथा की पिराई करते समय अचानक टंकी में ब्लास्ट हो गया. जिसमें काम कर रहे 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में सीएचसी पर ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान पांच लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया.

पूरा मामला महमूदाबाद कोतवाली इलाके के पैंतेपुर चौकी के बाकरपुर का है. मंगलवार की शाम को मेंथा की सप्लाई के लिए टंकी भरी गई थी. करीब 10 किलो मेंथा आयल इकाई से निकाला जा चुका था. देर रात टंकी में अचानक जोरदार ब्लास्ट हो गया. जिससे की टंकी फट गई इस हादसे में राधेश्याम उनके दोनों पुत्र योगेश व अशोक सहित आनंद राजू सहित श्याम किशोर इस ब्लास्ट में गंभीर रूप से झुलस गए. मेंथा टंकी में हुए जोरदार ब्लास्ट के बाद गांव सहित आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई.