केरल की नवनिर्वाचित वामपंथी मोर्चा सरकार 20 मई को शपथ ग्रहण करेगी। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि समारोह में बहुत कम ही लोग शामिल हों। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की केरल इकाई ने शनिवार को नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित किए जाने का सुझाव दिया। आइएमए ने कोविड-19 के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए यह सुझाव दिया।
यह पूछे जाने पर कि क्या वर्चुअल समारोह आयोजित होगा, विजयन ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि बड़े पैमाने पर लोगों की भागीदारी नहीं हो। शपथ ग्रहण समारोह में बहुत कम लोग ही भाग लेंगे।’ मीडियाकर्मियों ने विजयन से पूछा था कि समारोह में भाग लेने वाले लोगों की कुल संख्या कितनी होगी। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट में इससे पहले दावा किया गया था कि 700 से ज्यादा लोगों को समारोह में आमंत्रित किया जा सकता है।