बस्ती जनपद में चोरों का बढ़ा खौफ, सामने से उड़ा ले गए लाखों के जेवर

चोर के घर.. चोरी नही होती ये कहावत आपने अक्सर सुनी होगी लेकिन पुलिस के घर, हो सकती है ये हकीकत यहां पढ़िए ….
ये उत्तरप्रदेश है और सूबे के मुखिया आदित्यनाथ योगी हैं
जहां बुल्डोजर कार्यवाही से लोग खौफजदा हैं, अपराध और अपराधी मैदान छोड़कर भाग खड़े हुए हैं, लेकिन ये खौफ अरुणेश सिंह के घर में घुसकर चोरी करने वालो को शायद नही है, जिन्होंने लाखों के नकदी, जेवरात , और सोने के गहने चुरा ले गए

अब आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं, उत्तरप्रदेश के बस्ती जनपद में एक थाना है जिसका नाम दुबौलिया है थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर अरुणेश सिंह का घर है जो उत्तरप्रदेश पुलिस में सिपाही हैं अरुणेश सिंह की मकान से मंगलवार को शाम को पांच बजे कुछ चोर सोने के जेवरात चोरी कर लिए और घर में बैठे परिवार के सामने ही दीवार कूदकर भाग गए
जिस वक्त चोरों ने चोरी की उस वक्त घर में अरुणेश सिंह की मां बिंदु सिंह , बहन और पत्नी मौजूद थे और आपस में बैठ कर बातचीत कर रहे थे किसी कारणवश जब अरुणेश सिंह की पत्नी अपने कमरे में पहुंची तो कमरे की बत्ती बुझी हुई थी और कमरे में चोर मौजूद थे आनन फानन में चोरों ने महिला के ऊपर तेज लाइट जलाया जिससे उस महिला की आंखें चौंध हो गई। अरुणेश सिंह की पत्नी चिल्लाकर लोगों को बुलाती इससे पहले चोर सामने से ही मकान की चहारदीवारी कूदकर भाग खड़े हुए, घबराए परिवार के लोगों ने जब जाकर कमरे में तलाश किया तो वहां अलमारी खुली हुई थी और उसमें से रखी हुई सोने , चांदी के महंगे जेवरात, और कुछ कैश रुपए गायब थे , इसकी सूचना बिंदु सिंह ने जाकर थाने पर दी तो थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संज्ञान में है पुलिस जांच पड़ताल करके उचित कार्यवाही करेगी
उम्मीद करते हैं की चोरों का पता चल सके और ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही भी हो , साथ में ये भी लोगों को पता चले कि डिजिटल जमाने में भी ऐसी घटना की मुख्य वजह क्या है?
आप सभी खबर को खूब शेयर करें ताकि लोगों में जागरूकता आए लोग सचेत रहें और समाज सुरक्षित रह सके ।
शुक्रिया!