पिता को वेंटिलेटर लगाया ही नहीं गया तो दो दिन का शुल्क क्यों जोड़ दिया

लखनऊ का हाई प्रोफाइल निजी अस्पताल मेदांता एक बार फिर से विवादों में हैं। इस अस्पताल से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया हैं। वीडियो में अस्पताल में भर्ती मरीज के डिस्चार्ज के दौरान बिना वेंटिलेटर लगाए उसका बिल थमाने पर तीमारदार भड़क गए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान मेदांता अस्पताल के डॉक्टर और अन्य स्टॉफ से परिजनों की नोकझोंक भी हुई। परिजन बाद में मरीज को मेदांता से डिस्चार्ज करके दूसरे अस्पताल लेकर चले गये।
जानकारी के मुताबिक आशियाना निवासी रिंकू गोयल के पिता झम्मन लाल गोयल को फेफड़े, पेशाब में संक्रमण पर 17 दिसम्बर को आगरा से लाकर मेदांता लखनऊ में भर्ती किया गया। रिंकू ने बताया कि कोई फायदा न मिलने पर सोमवार दोपहर करीब एक बजे ICU में जाकर डॉक्टर से पिता को डिस्चार्ज कर दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा। मगर अस्पताल की ओर से दिए गए बिल में 2 दिन के वेंटिलेटर सपोर्ट का शुल्क जोड़ दिया था। बेटे ने आपत्ति जताई कि जब पिता को वेंटिलेटर लगाया ही नहीं गया तो दो दिन का शुल्क क्यों जोड़ दिया। तीमारदारों के हंगामे के बाद अस्पताल प्रशासन ने वेंटिलेटर शुल्क हटा दिया। तीमारदारों के रुपये जमा करने के बावजूद शाम 6 बजे मरीज डिस्चार्ज किया। परिजनों ने दूसरे निजी अस्पताल में मरीज को भर्ती कराया। बेटे रिंकू ने बताया कि करीब 15 दिन में अस्पताल ने 11 लाख अस्पताल ने ले लिये, जबकि पिता की तबीयत सुधरने के बजाय और बिगड़ गई है।
वीडियो सामने आने के बाद मेदांता लखनऊ के चिकित्सा अधीक्षक की तरफ से लिखित बयान जारी कर बताया गया कि 69 साल के मरीज झम्मन लाल गोयल को आगरा के अस्पताल से रिफर करने के बाद 17 दिसंबर को इमरजेंसी ICU में भर्ती किया गया था। बेहद गंभीर हालत में मरीज को 18 दिसंबर को कार्डियक अरेस्ट पड़ा। इसके बाद पेशेंट को CPR देने के साथ ही वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया। इलाज का मरीज पर बेहतर असर दिखा, और फिर उसे वेंटिलेटर से हटाया गया। इस बीच सांस लेने में तकलीफ के चलते मरीज को वापस से 22 दिसंबर को वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया। इस दौरान मरीज के परिजनों को समय-समय पर इलाज के साथ मरीज की स्थिति को लेकर जानकारी दी गई। 1 जनवरी को परिजनों ने मरीज को खुद से (LAMA) डिस्चार्ज कराने की बात कही। इस दौरान इंश्योरेंस की धनराशि खत्म होने के कारण परिजनों को बाकी की धनराशि खुद जमा करनी थी। इस बीच परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बाद में बिलिंग हेड सेक्शन की मदद से प्रकरण का निपटारा कर दिया गया
इससे पहले बीते गुरुवार को भी मेदांता लखनऊ से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें मौत के 4 दिन बाद तक मरीज को भर्ती कर इलाज करने का आरोप तीमारदारों ने लगाया था। मरीज माताफेर सिंह में परिजनों ने रोगी की मौत के बाद भी ICU में भर्ती कर वेंटिलेटर के नाम पर फर्जी बिल बनाने का आरोप लगाया था। परिजनों के मुताबिक 7.5 लाख जमा करने के बावजूद मौत होने पर शव सौंपने के नाम पर अस्पताल प्रशासन द्वारा लाखों का बिल सौंप दिया गया था, जिसे देखकर परिजन बिफर पड़े थे। हंगामे का वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को मेदांता की तरफ से वायरल वीडियो में किसी प्रकार की चिकित्सकीय लापरवाही या अधिक शुल्क वसूली की बात को नकार दिया था।