पिता-पुत्र ने आस्ट्रेलिया के लिए रचा इतिहास, विश्व कप ट्राफी जीतने की उपलब्धि

आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 फाइनल कई मायने में यादगार बन चुका है। इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड की टीम को हराते हुए पहली बार खिताब अपने नाम किया। यह मैच एक और वजह से इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब पिता और पुत्र दोनों को ही अपने देश की तरफ से विश्व कप फाइनल जीतने में कामयाबी मिली।

रविवार 14 नवंबर को खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विलियमसम के 85 रन की बदौलत 172 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवाकर 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। टी20 विश्व कप फाइनल में जिस एक खिलाड़ी ने टीम मुश्किल में फंसी टीम को निकाला वो मिचेल मार्श थे।
कप्तान आरोन फिंच के महज 5 रन पर आउट होने के बाद मैदान पर उतरे इस बल्लेबाज ने इस मैच में नाबाद 77 रन की पारी खेली। 6 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए उन्होंने टीम को जीत तक पहुंचाया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनको प्लेयर आफ द मैच चुना गया। कमाल की बात यह रही कि इससे पहले उनके पिता भी टीम की तरफ से एक फाइनल मैच खेल चुके थे।