फर्रुखाबाद:स्वीप के अंतर्गत चुनाव पाठशाला का आयोजन बाबू सिंह दद्दूजी नर्सिंग कॉलेज के सभागार में अध्यनरत छात्र/ छात्राओं के मध्य जागरूक किया

फर्रुखाबाद,आज 18 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को स्वीप के अंतर्गत चुनाव पाठशाला का आयोजन 195 विधानसभा भोजपुर के अंतर्गत बाबू सिंह दद्दूजी नर्सिंग कॉलेज के सभागार में नर्सिंग की कक्षाओं में अध्यनरत छात्र/ छात्राओं के मध्य मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित स्वीप के अंतर्गत चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्राचार्या शेरिन पी एलेक्स ने की l मतदाता जागरूकता पंजीकरण अभियान से संबंधित कार्यशाला में जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा, स्काउट मास्टर भुवनेश भदौरिया एवं  स्काउट मास्टर वैभव सोमवंशी ने बीएससी नर्सिंग की कक्षाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के मध्य चुनाव पाठशाला में जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा ने अवगत कराया कि समस्त विद्यार्थियों को लोकतंत्र के महान पर्व के दिन मतदान करने से पूर्व सभी अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराए  तथा बताया कि वर्तमान में दिनांक 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर के मध्य मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जनपद के समस्त बूथों पर बूथ लेवल ऑफिसर दिनांक 25 और 26 नवंबर 2023 तथा 2 और 3 दिसंबर को 2023 को समस्त मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे l  अतः वे विद्यार्थी जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की हो चुकी है अथवा होने वाली है सभी अपना वोट मतदान केंद्रों पर जाकर अवश्य बनवा ले l इस अवसर पर महाविद्यालय में पांच छात्रों आदित्य कुमार, ज्ञानदीप पाल, आयुष बघेला,

आदेश कुमार और ललित को कैंपस एंबेसेडर के रूप में नामित कराया गया l  के इस अवसर पर भुवनेश भदोरिया ने सभी विद्यार्थियों को वोटर बनाकर मतदान दिवस पर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया तथा कहा कि वह अपने वोट के साथ अपने परिवार मोहल्ले तथा गांव में रहने वाले समस्त मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करेंगे l उन्होंने कहा कि स्वीप का उद्देश्य भी है कि आगामी निर्वाचन 2024 में अपने जनपद का मतदान शत प्रतिशत हो l उनके द्वारा सभी स्टाफ एवं विद्यार्थियों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक स्काउट मास्टर मोहम्मदाबाद वैभव सोमवंशी ने किया l