फर्रुखाबाद: रायल जेजेआर गेस्ट हाउस में पर्यटन मंत्री ने विभिन्न योजनाओं में 751 लाभार्थियों को लाभान्वित किया।

फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) रायल जेजेआर गेस्ट हाउस में जयवीर सिंह मंत्री पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद फर्रूखाबाद की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों, साहित्य एवं संस्कृति, संगीत नाटक अकादमी, पर्यावरण, जनसंरक्षण, नारी सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण, नारी शिक्षा गंगा स्वच्छता, गंगा स्वच्छता अभियान से जुडे हुये प्रतिनिधियों के साथ व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदर्शिनी, विचार गोष्ठी/सम्बाद सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किये गये लाभार्थियों एवं लाभान्वित किये गये लाभार्थियों का विवरण निम्नवत् हैः-

01-दिव्यांगजन विभाग द्वारा 35 लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल एवं अन्य उपकरण का वितरण किया गया। 

02-प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 30 लाभार्थियों को आवास हेतु चाबी वितरण किया गया। 

03-महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार द्वारा 12 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

04-समाज कल्याण विभाग द्वारा पात्र 80 लाभार्थियों को पेंशन, पारिवारिक लाभ, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु स्वीकृति पत्र वितरण किये गये। 

05-कृषि विभाग द्वारा 10 लाभार्थियों को मिनीकिट, टैªक्टर चाबी, सोलर पम्प, रोटावेटर प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

06-उद्यान विभाग द्वारा 04 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का वितरण किया गया। 

07-बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 152 छात्र-छात्राओें को पुस्तकों का वितरण किया गया।

08-जिला उद्योग केन्द्र द्वारा सी0एम0 युवा उद्यमी के अन्तर्गत कुल चयनित 100 व्यक्तियों के सापेक्ष 100 व्यक्तियों को ऋण स्वीकृत करते हुये स्वीेकृति पत्र वितरित किये गये। 

09-उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा 50 महिला समूहों को सी0सी0एल0 एवं सी0आई0एफ0 से लाभान्वित किया गया।

10-श्रम विभाग द्वारा 06 लाभार्थियों को मातृत्व शिशु लाभ एवं कन्या विवाह योजना के चेक वितरण किये गये।

11-स्वास्थ्य विभाग द्वारा 100 व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।

12-खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा 14 प्रधानों को चेक एवं प्रशंसा पत्र वितरण किया गया। 

13-प्रोवेशन विभाग द्वारा 50 लाभार्थियों को बाल सेवा योजन एवं कन्या सुंमगला योजना से लाभान्वित किया गया।

14-राजस्व विभाग द्वारा 50 व्यक्तियों को टेबलेट एवं घरौनी का वितरण कराया गया।

15-क्रीड़ा विभाग द्वारा 26 विजेता खिलाड़ियों को  प्रमाण पत्र एवं 12 खिलाडियों को पुरस्कार वितरण किये गये। 

16-नगरीय विकास डूडा द्वारा 20 लाभार्थियों को पीएम0 स्वनिधि/प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय से लाभान्वित किया गया।

17-पर्यटन विभाग के 04 कार्यों का जिनकी लागत 475.80 लाख का लोकार्पण एवं पर्यटन विभाग के 04 कार्यों जिनकी लागत 1936.44 लाख के कार्यों का शिलान्यास प्रभारी मंत्री जी द्वारा किया गया। 

इस प्रकार जनपद स्तर पर विभिन्न योजनाओं में कुल 751 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर, विधायक कायमगंज सुरभि गंगवार, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचन्द्र वर्मा, वीरेन्द्र सिंह राठौर समाजसेवी, भाजपा जिला महामंत्री डी0एस0 राठौर एवं प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अरविन्द कुमार मिश्र मुख्य विकास अधिकारी, श्याम कुमार तिवारी जिला विकास अधिकारी एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दी गयी। जयवीर सिंह मंत्री पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद फर्रूखाबाद एवं माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इस आयोजित कार्यक्रम की भरपूर सराहना की गयी।

Leave a Comment