फर्रुखबाबद: गौशाला में भूख प्यास से तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे गौवंश संरक्षण को पलीता लग रहा


गौशाला में भूख प्यास से तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे गौवंश सोशल मीडिया पर वीडियो वायरस केंद्र सरकार और राज्य सरकार के गौवंश संरक्षण को पलीता लगा रहा जिला प्रशासन एस डी के निरीक्षण से खुली तीन दिन से भूखे गौवंश की पोल एस डी एम कायमगंज ने 6 जुलाई को कान्हा गौशाला शमसाबाद का किया था निरीक्षण एस डी एम नेनिरीक्षण टिप्पणी में साफ़ लिखा है तीन दिन से भूखे हैं गौवंश मौके पर मिली गन्दगी कान्हा गौशाला कमालगज में गौवंश के तड़प तड़प कर मरने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल विभिन्न संगठन गौवंश को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग कर रहे हैं केंद्र सरकारप्रदेश सरकार गौवंश सरंक्षण के लिए लगातार नए कदम उठा रही हैं उसके बाद भी सरकारी गौशालाओं में गौवंश की दुर्दशा हो रही हैं नहीं थम रहा गौशालाओं में गौवंश के मरने का सिलसिला कान्हा गौशाला कमालगज में गौवंश की मौत पर ए डी एम ने बताया जाँच कराई जाएगी

रिपोटर: शानू खान