(द दस्तक 24 न्यूज़,) 05 मार्च 2025 आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला चिकित्सालय ऐसा बेस प्वाइन्ट बनता जा रहा है, जिससे मरीज को निजी चिकित्सालय में ले जाया जा सके। इस कार्य को रोकने हेतु तत्काल कार्य कार्य करें। इससे स्वास्थ्य विभाग की छबी खराब होती है। यह बहुत दुःख की बात है। ऐसे प्रकरणों पर नजर रखी जाएगी तथा कड़ाई से रोका जाएगा। स्वास्थ्य कर्मी प्रयास करें कि अधिकतम प्रसव संस्थागत है ना कि गैर संस्थागत प्रसूताओं व मरीजों के आधार नं० अवश्य फीड करें। प्रसूताओं को डिस्चार्ज से पूर्व ही DBT प्रदान करें। प्रसूताओं को नियमित भोजन, मेन्यू के अनुसार प्रदान करें। प्रसूताओं को देने बाला भोजन पाम ऑयल में बिलकुल ना वने आमजन अनजाने में हानिकारक ऑप आयल प्रयाग कर रहे हैं इससे बचें। सर्वाधिक वैक्सीनेशन, शमसाबाद में 60% हुआ हुआ है। माँ-बाप को समझाएं कि बच्चों को पौष्टिक भोजन दे ताकि वे कुपोषित न हों। उत्प्रेरण का संपूर्ण विवरण जिलाधिकारी को प्रदान करें। सभी कोल्ड चेन प्वाइंट सही स्थिति में हैं। मोहम्मदाबाद का स्टेबलाइजर खराब हो गए है। यही एक कोल्ड चेन पॉइंट सही नहीं है। जिलाधिकारी ने जल्द सही कराने के निर्देश दिये है। सभी स्वास्थ्य कमी अपने कार्य की स्वंम समीक्षा करें। टेनि की स्वयं सभी कन्सल्टेशन में सुधार की आवश्यकता है। सभी स्वास्थ्य केंद्र ससमय खुले मरीज वापस न लौटें। अगली बैठक में समीक्षा होगी कि स्वास्थ्य केदो में क्या सुधार हुआ है पर मरीजों पर अतिरिक्त ध्यान दें टीकाकरण सुस्त हैं सुधारें। वैतन टोकें, सुधार होने के बाद वेतन हैं।
फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक आयोजित की हुई दिए गए दिशा निर्देश।
