कोरोना काल के बीच ,फर्रुखाबाद जनपद के संकिसा में शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित बुद्ध महोत्सव में डॉ नवल किशोर शाक्य ने कहा कि हम भाग्यशाली है कि भगवान बुद्ध ने हमारे कुल व देश में जन्म लिया। उनके संदेश किसी जाति, क्षेत्र व देश के लिये नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिये हैं। इसी दौरान डॉ नवल ने संकिसा बोधि पुस्तकालय एवम बुद्ध विहार निर्माण हेतु 1 लाख रुपये का भंते चैतसिक बोधि को धम्म दान भी दिया.
आगे डॉ नवल किशोर शाक्य(कैंसर सर्जन व सपा नेता) ने कहा कि भगवान बुद्ध के अनुयायी देश जापान ने आज शक्तिशाली देश अमेरिका की टेक्नोलॉजी में बराबरी की। आतंकवाद आज मानवता के लिये अभिशाप बन गया है। हम भाग्यशाली हैं की जिस देश के हम रहने वाले हैं वहां की धरती पर भगवान बुद्ध ने जन्म लिया। यदि युद्ध हो तो हम बुद्ध को चुनेंगे, युद्ध को नहीं। बुद्ध धर्म में किसी की बुराई व नीचा दिखाने के लिये नहीं होता। बुद्ध का दर्शन नारीशक्ति का अपमान न करने की सीख देता है। बौद्ध धर्म की क्या पहचान, मानव-मानव एक समान जैसी बातों को ध्यान में रख कर हमें आगे बढ़ना है। हम समाज के लोगों से आवाहन करते है कि गुटका, तंबाकू, बीडी सिगरेट अथवा किसी प्रकार का नशा न करें।
इस आयोजन में बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही संकिसा के विकास के लिए वादा किया। उन्होंने कहा की हमें संकिसा आने में ख़ुशी होती है और यह हमारे कर्मभूमि में आता है। इस कार्यक्रम में युवा समाजसेवी पंकज शाक्य, देबेन्द्र शाक्य, अनिल शाक्य, अर्पित ज्ञानाचार्य ,डॉ बी के शाक्य , भंते चैतसिक बोधि और अन्य अनुयायी व भिक्षु मौजूद रहे।