(द दस्तक 24) : 36,320 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाला गंगा एक्सप्रेस वे जो उत्तर प्रदेश को एक कोने से दूसरे कोने तक जोड़ेगा। जिसकी लम्बाई 594 किमी होगी और उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस भी यही होगा। यह एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के 518 गांवों और 12 जिलों से होकर गुजरेगा। जिसमें मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज जिले शामिल होंगे। यह एक्सप्रेस वे मेरठ के बिजौली गांव से शुरू होगा और प्रयागराज के जुदापुर डांडू गांव में समाप्त होगा। यह एक्सप्रेस वे 6 लेन होगा और बताया तो यह भी जा रहा है कि इंजीनियरों ने इस एक्सप्रेस वे को इस तरह डिजाइन किया हैं कि इसे 8 लेन तक चौड़ा किया जा सकता है। इस एक्सप्रेस वे पर वाहनों की अधिकतम स्पीड 120 किमी/घंटा होगी और शाहजहांपुर में 3.5 किमी हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी। इस एक्सप्रेस वे के बनने से मेरठ से प्रयागराज जाने में अभी 11 घंटे का समय लगता है यह समय घटकर 8 घंटे हो जायेगा। मतलब 3 घंटे का यात्रा समय बचेगा।