फर्रुखाबाद:अतिक्रमण कारियों पर गरजेगा बुलडोजर अतिक्रमण हटाओ अभियान 1 मई से।

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़)22 अप्रैल 2025 जनपद में दुकानदारो के नाली फुटपाथ पर अतिक्रमण से सडको पर लग जाते जाम से परेशान लोगो को जल्द ही निजात मिलने की संभावना है। शहर मे 1मई से अतिक्रमण हटाओ अभियान चालू होगा। जिसके लिये बुलडोजर को तैयार किया जा रहा है। अतिक्रमण कारियो को अतिक्रमण हटाने के लिये लगातार नगर पालिका का चेतावनी रथ जगह जगह घूम कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी जारी कर रहा है। 

गौरतलब है। कि शहर मे जगह जगह भीषण जाम के कहर से लोग जूझ रहे है। गर्मी के कहर ऊपर से जगह जगह भीषण जाम मे स्कूली बच्चो के वाहन फंस जाते है। जिससे बच्चे परेशान होते है। जाम से निजात के लिये गैर राजनीतिक संगठनो ने जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी से शिकायत की थी। डी एम ने अधिकारियो की बैठक लेकर निर्देश दिये थे। जिसके बाद शहर मे बिजली के खंभे पर लगे होडिंग बैनर पोस्टर हटा दिये गये थे। अब नगर पालिका के प्रचार रथ ने अतिक्रमण कारियो को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी जारी कर दी है। 1 मई से नगर पालिका बुलडोजर शहर मे फैले अतिक्रमण के नासूर को धराशायी करेगा। मालूम हो कि शहर के चौक पक्का पुल  रेलवे रोड फर्रुखाबाद साहबगंज चौराहा घमुना लालगेट तिराहे रोडवेज बस अडडा बढपुर ठंडी सडक लालसराय मे भीषण जाम लगता है। तमाम ठेली वाले सडको पर ठेली खडा करते है। तो वही दुकानदार भी नाली को घेरकर फुटपाथ तक दुकान सजा कर अतिक्रमण किये है। कोई दंडात्मक कार्यवाही ना होने के कारण दुकान दार अतिक्रमण हटने के बाद दुबारा फिर अतिक्रमण कर लेते है। जिसका खामियाजा शहर वासी भुगतते है। और अधिकारियो और विधायक और सांसद की कार्यशैली को कोसते हुऐ प्रश्न चिन्ह लगाते है। अब देखना यह होगा। कि कया अधिकारी अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अतिक्रमण कारियो के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही भी करेगे।