फर्रुखाबाद : भाजपा सांसद ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी युवक का पैर फिसलने से ट्रेन के नीचे आने से हुई दर्दनाक मौत

मृतक क्षेत्र के गांव इनायत नगर का निवासी बताया जा रहा है । रेलवे पुलिस ने ट्रैक से उठाकर शव रखा प्लेटफार्म पर परिजनों के पहुंचने पर भेजा पोस्टमार्टम के लिए

-पहली बार ही इस स्टेशन पर हुआ था इस ट्रेन का ठहराव और संयोग से घट गई यह घटनाकायमगंज फर्रुखाबाद 7 जनवरी 2024मृतक कायमगंज क्षेत्र के गांव इनायत नगर का निवासी 22 वर्षीय भूपेंद्र शाक्य बताया जा रहा है । भूपेंद्र आज राजस्थान के भीलवाड़ा जाना चाह रहा था । यहां वह एक सूत फैक्ट्री में नौकरी करता था ।

इसीलिए वहां गोमती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने कायमगंज रेलवे स्टेशन पर आया था । यह एक्सप्रेस ट्रेन आज से ही कायमगंज रेलवे स्टेशन पर ठहरना शुरू हुई थी और पहले ही दिन यह हादसा हो गया । इनायत नगर निवासी राकेश कुमार शाक्य का बेटा भूपेंद्र शाक्य भीलवाड़ा से कुछ महीने पहले ही अपने गांव इनायत नगर आया था । शनिवार रात भूपेंद्र गांव के सूरज व सतेन्द्र के साथ गोमतीपुर -जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19716 पर बैठने के लिए स्टेशन पर पहुंचा। करीब 10 बजकर 56 मिनट पर ट्रेन यहां स्टेशन पर लगभग 22 मिनट देर से पहुंची थी । भूपेंद्र व उसके साथी जनरल बोगी को ढूढ़ते हुए ट्रेन के इंजन की तरफ पहुंचे। तभी किसी ने बताया कि जनरल बोगी का डिब्बा पीछे है। इस पर भूपेंद्र व उसके साथ पीछे भागने लगे। इसी बीच उसके दो साथी चढ़ गए । लेकिन भूपेंद्र जब तक चढ़ पाता तब तक ट्रेनन चलने लगी। असंतुलित हुए भूपेंद्र का पैर ट्रेन के पायदान से फिसल गया ।और वह प्लेटाफार्म व ट्रेन के बीच बने गैप में फंस गया। देखते ही देखते भूपेंद्र काफी दूर तक घिसटता चला गया। आरपीएफ के सिपाही मौके पर दौड़े। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इसी बीच वह ट्रेक पर ट्रेन के नीचे चला गया। दुर्घटना देख भूपेंद्र के साथी भी ट्रेन से कूद कर आ गए। घटना के तुरन्त बाद आरपीएफ मौके पर पहुंची । रेलवे पुलिस भूपेंद्र के शव को ट्रैक से हटाकर प्लेटफार्म पर ले लाए। घटना की जानकारी मृतक के साथियों ने परिजनो को दी। मृतक के पिता राकेश व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और बेटे का शव देख रो पड़े। जवान बेटे की असमय मौत पर चीत्कार से लोगो के दिल दहल गए। चीखपुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि मृतक भूपेंद्र चार भाईयों में ओमकार, योगेश, योगेंद्र में सबसे छोटा था। मां कुसुम व अन्य परिजन बिलख – बिलख कर

इनायतनगर के भूपेंद्र की जिस ट्रेन से कटकर मौत हुई थी। उसका शनिवार को पहली बार स्टेशन पर ठहराव हुआ था। इसको लेकर सांसद मुकेश राजपूत, इज्जतनगर के मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष कुमार त्रिपाठी, फतेहगढ़ सहायक मंडल इंजीनियर लोकेश कुमार व एरिया आफीसर राजेश कुमार कुशवाह समेत नगर के व्यापार मंडल, कई भाजपा नेता समेत नगर के कई लोग मौजूद थे। हादसे के दौरान आरपीएफ में हडकंप मच गया। किसी को भनक न लगे इसको लेकर कुछ देर तक मामला दबाए रखा गया । लेकिन सभी के जाने के बाद कोहराम मच गया। काफी संख्या में परिजन व ग्रामीण जमा हो गए। परिवारीजनो ने मुआवजा की मांग की। रेलवे पुलिस ने समझाया उसके बाद रविवार की सुबह शव पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

संवाददाता : विनेश कुमार कायमगंज