शाहरुख खान की फिल्म पठान कल बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म के पहले टीजर से शुरू हुए बायकॉट ट्रेंड, फिर बेशरम रंग गाने में दीपिका की भगवा बिकिनी पर विवाद ने फिल्म को काफी सुर्खियों में रखा। पहली बार ऐसा हुआ है कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने अपनी किसी फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा नहीं लिया। दोनों एक्टर्स ने ना तो मीडिया को इंटरव्यू दिए, ना ही टीवी चैनल्स के किसी शो में पठान को प्रमोट करते दिखे।
सारे विवाद और बायकॉट के बीच 20 जनवरी से पठान की एडवांस बुकिंग शुरू हुई। इसका जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला। पहले ही दिन 1.71 लाख टिकट बुक हुए। 23 जनवरी की शाम तक ये आंकड़ा 3.5 लाख के आसपास पहुंच गया। एडवांस बुकिंग के मामले में पठान सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है। इससे आगे केवल KGF-2 है, जिसके 5 लाख से ज्यादा एडवांस टिकट बुक हुए थे।
मुंबई में शाहरुख के एक फैन ने 25 जनवरी के पहले शो के लिए पूरा थिएटर बुक कर लिया है। इसके टिकट एसिड सर्वाइवर लड़कियों और शाहरुख के फैंस को बांटे जाएंगे। इसी बीच ट्रेड एनालिस्ट तरुण आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा अपडेट भी दिया है कि पठान की रिलीज के साथ देशभर के 25 ऐसे सिंगल स्क्रीन थिएटर दोबारा शुरू हो रहे हैं जो कोरोना काल में बंद हो गए थे।
फिल्म हिट होगी या फ्लॉप, ये तो अगले 4-5 दिन में साफ हो जाएगा, लेकिन जिस तरह से पठान की एडवांस बुकिंग हुई है, इससे ये स्पष्ट हो गया है कि लंबे समय बाद किसी बॉलीवुड फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि पठान की पहले दिन की कमाई 45 करोड़ के आसपास रह सकती है। पहले 2-3 दिनों में ही फिल्म 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू लेगी।
फिल्म पठान को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल में खबर आई है कि मुंबई में रहने वाले शख्स अमीर मर्चेंट ने फिल्म पठान रिलीज पर एसिड विक्टिम्स के लिए पूरा थिएटर बुक कर लिया है। एसिड विक्टिम्स के अलावा कुछ सीट शाहरुख खान के डाय हार्ड फैंस के लिए भी हैं। ऐसा पहली बार होगा, जब गैलेक्सी थिएटर में सुबह 9 बजे का शो रहेगा।
SRK के एक फैन ने सोशल मीडिया पर रोते हुए एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उसने कहा था कि वो शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन है। वो उनसे बहुत प्यार करता है। उसके पास पठान का टिकट खरीदने के लिए पैसा नहीं है। सुसाइड करने की धमकी देते हुए उसने कहा कि अगर उसे फिल्म देखने को नहीं मिली तो वह तालाब में कूद जाएगा।
शाहरुख के एक फैन क्लब ने पठान के प्रमोशन के लिए देश के लगभग 35 शहरों में कुल मिलाकर 10 से 15 हजार पोस्टर लगाए हैं। इस फैन क्लब के फाउंडर जावेद शेख का कहना है कि पठान की रिलीज को ग्रैंड बनाने के लिए वो कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे