नहीं रहे मशहूर संगीतकार श्रवण, कोरोना के संक्रमण हुई मौत

संगीतकार श्रवण का कोरोना महामारी के चलते निधन हो गया हैl वह कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस चपेट में आ गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा थाl अब फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि संगीतकार श्रवण का निधन हो गया हैl कोमल नाहटा ने लिखा है, ‘संगीतकार श्रवण का निधन कोरोना की वजह से हो गया हैl यह संगीत जगत के लिए बहुत ही बुरी खबर हैl’ श्रवण के निधन पर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने दुख और शोक जताया हैl इसके अलावा कई लोग उन्हें सोशल मीडिया पर भावभीनी श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं।

श्रवण एक अच्छे संगीतकार के तौर पर जाने जाते थेl उन्होंने कई फिल्मों में संगीत दिया थाl उनके गाने काफी पसंद किए जाते थेl श्रवण राठौड़ को मुंबई के अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया थाl उनका कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया थाl उनका निधन 66 वर्ष की आयु में हुआ हैl उनके बेटे संजीव राठौड़ ने पिता को कोरोना वायरस होने की पुष्टि की थीl संजीव राठौड़ ने यह भी बताया था कि श्रवण एसएल रहेजा हॉस्पिटल में भर्ती थेl

नदीम-श्रवण की जोड़ी ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों के लिए म्यूजिक दिया हैl इनमें ‘आशिकी’, शाहरुख खान की फिल्म ‘परदेस’, ‘साजन’ और ‘राजा हिंदुस्तानी’ जैसी फिल्में शामिल हैl इसके बाद नदीम-श्रवण की जोड़ी सन 2000 में टूट गईl दोनों ने एक बार फिर डेविड धवन की फिल्म ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ के लिए भी गाने बनाए थेl
श्रवण राठोड़ की अपनी एक फैन फॉलोइंग थीl उनकी फिल्म आशिकी के गाने आज भी लोगों को पसंद आते हैl इसके अलावा श्रवण कई शो में जज बनकर भी आ चुके थेl उन्होंने कई रियलिटी शो भी जज किए थेl उनके जाने से संगीत जगत को एक गहरा आघात लगा हैl बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना की चपेट में आ चुके हैl