मशहूर दूरदर्शन एंकर व टीवी एक्ट्रेस कनुप्रिया का हुआ निधन, कोरोना से संक्रमित थी अभिनेत्री

कोरोना का कहर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों में सिनेमा से कई बुरी खबरें सामने आई हैं। ऐसे में एक बार फिर एक सितारा इस दुनिया को अलविदा कह गया है। टीवी एंकर और एक्टर कनुप्रिया का कोविड के चलते निधन हो गया है। खुद ब्रह्माकुमारी शिवानी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
ब्रह्माकुमारी शिवानी ने किया ट्वीट
ब्रह्माकुमारी शिवानी ने कनुप्रिया के निधन की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ओम शांति, पिछली रात सबकी चहेती सिस्टर कनुप्रिया ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वो दूसरी ही जादुई दुनिया में चली गईं। आइए हम सब साथ मिलकर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करें।’
कनुप्रिया का करियर
बता दें कि कनुप्रिया ने दूरदर्शन से बतौर एंकर अपने करियर की शुरुआत की थी। एंकरिंग के अलावा कनुप्रिया ने एक्टिंग और थिएटर की दुनिया में अपना दमखम दिखाया। इसके साथ ही साथ कनुप्रिया एक अच्छी स्क्रिप्ट राइटर भी थीं। बता दें कि ‘अवेकनिंग विद ब्रह्म कुमारी’ के साथ कनुप्रिया लंबे वक्त तक जुड़ी रहीं। कनुप्रिया की हिट लिस्ट में कहीं एक गांव, कर्तव्य, मेरी कहानी, टेसू के फूल और तुम्हारा इंतजार है जैसे शोज शामिल रहे हैं।