अभ्यर्थी के बायोमैट्रिक और फोटो मेल नहीं होने पर हुआ नकलची का खुलासा, एफआईआर

अटल बिहार बाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में सॉल्वर गैंग ने सेंध मारी की थी। इसका खुलासा तब हुआ जब परीक्षा पास होने पर सोमवार को अभ्यर्थी दाखिला लेने कालेज पहुंचा और उसके बायामैट्रिक और फोटो मिस मैच हो गए। कालेज प्रशासन ने आरोपी अभ्यर्थी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर कर एफआईआर दर्ज कराई है।
चार जून को अटल बिहार बाजपेई चिकित्सा विवि ने प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसमें देवरिया निवासी नितिश कुमार कुशवाहा का चयन हुआ था। तीन जुलाई को नितिश पीजीआई के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में प्रवेश लेने के लिए पहुंचा। जहां दस्तावेज की जांच के लिए प्रवेश पत्र, आधार कार्ड और फोटो का मिलान कराया गया। जिसमें सामने आया कि परीक्षा देने वाला और अभ्यर्थी दोनों अलग-अलग हैं।
कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। कॉलेज ऑफ नर्सिंग पीजीआई के अधिशासी कुलसचिव ले कर्नल वरुण बाजपेई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया। एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि नितिश पर नामजद और एक अज्ञात सॉल्वर पर पर धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने आदि धाराओं में रिपोर्ट लिखी गई है। सॉल्वर के के बारे में जानकारी मिली है। जल्द धरपकड़ के लिए टीम को लगाया गया है।