चेन्नई सुपर किंग्स जीताने में फाफ और ऋतुराज का बड़ा हाथ

सलामी बल्लेबाजों रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार पांचवीं जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

सुपरकिंग्स की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और टीम 10 अंक के साथ शीर्ष पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के भी इतने ही अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण चेन्नई की टीम शीर्ष पर है। सनराइजर्स की टीम छह मैचों में पांचवीं हार के बाद दो अंक के साथ अंतिम पायदान पर है।

सनराइजर्स के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स ने गायकवाड़ (44 गेंद में 75 रन, 12 चौके) और डुप्लेसिस (38 गेंद में 56 रन, छह चौके, एक छक्का) के बीच पहले विकेट की 129 रन की साझेदारी की बदौलत 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 173 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

सनराइजर्स के लिए मनीष पांडे ने 46 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के से 61 रन की पारी खेलने के अलावा वार्नर (55 गेंद में 57 रन, तीन चौके, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की जिससे टीम तीन विकेट पर 171 रन बनाने में सफल रही। केन विलियमसन (10 गेंद में नाबाद 26) और केदार जाधव (चार गेंद में नाबाद 12) ने अंतिम ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिससे टीम ने अंतिम आठ ओवर में 89 रन जोड़े।

वार्नर अपनी इस पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने। उनसे पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और शोएब मलिक यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

हैदराबाद द्वारा मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई है. दोनों के बीच 100 रन से अधिक की साझेदारी हो चुकी है. वहीं दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक पूरा कर लिया है.

Chennai Super Kings Innings 173/3 (18.3 ov)

BatsmenRB4S6SSR
Ruturaj Gaikwadb Rashid Khan7544120170.45
Faf du Plessislbw b Rashid Khan563861147.37
Moeen Alic KM Jadhav b Rashid Khan15830187.50
Ravindra JadejaNot out7610116.67
Suresh RainaNot out171530113.33
Extra3 (b 0, w 3, nb 0, lb 0)
Total173/3 (18.3)
Yet To BatAT Rayudu, MS Dhoni, SM Curran, SN Thakur, DL Chahar, L Ngidi
BOWLINGOMRWECON
Sandeep Sharma3.302406.86
Khaleel Ahmed403609.00
Siddarth Kaul403208.00
Jagadeesha Suchith3045015.00
Rashid Khan403639.00
Fall Of WicketsFOWOver
RD Gaikwad1-12912.6
MM Ali2-14814.5
F du Plessis3-14814.6

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ तीन विकेट पर 171 रन बनाए. सनराइजर्स की ओर से मनीष पांडे ने 61 जबकि कप्तान डेविड वार्नर ने 57 रन की पारी खेली. सुपरकिंग्स की तरफ से लुंगी एनगिडी ने दो विकेट चटकाए.

Sunrisers Hyderabad Innings 171/3 (20 ov)

BatsmenRB4S6SSR
David Warner (C)c RA Jadeja b L Ngidi575532103.64
Jonny Bairstow (WK)c DL Chahar b SM Curran7510140.00
Manish Pandeyc F du Plessis b L Ngidi614651132.61
Kane WilliamsonNot out261041260.00
Kedar JadhavNot out12411300.00
Extra8 (b 0, w 6, nb 0, lb 2)
Total171/3 (20)
Yet To BatVijay Shankar, Rashid Khan, Sandeep Sharma, J Suchith, S Kaul, KK Ahmed
BOWLINGOMRWECON
Deepak Chahar302107.00
Sam Curran403017.50
Shardul Thakur4044011.00
Moeen Ali201608.00
Lungi Ngidi403528.75
Ravindra Jadeja302307.67
Fall Of WicketsFOWOver
JM Bairstow1-223.2
David Warner2-12817.1
MK Pandey3-13417.5

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 के 23वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में लुंगी और मोईन अली की वापसी हुई है. ब्रावो और ताहिर को आराम दिया गया है. हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा और विराट सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उनकी जगह संदीप और मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है.

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w / c), रवींद्र जडेजा, सैम क्यूरन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिडी, दीपक चाहर

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, राशिद खान, जगदीश सोहित, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल

दिल्ली में लॉकडाउन के बीच आईपीएल 2021 का पहला मैच आयोजित होने जा रहा है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का पहला मैच खेला जाना है, मैच शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा. एक तरह CSK टीम है, जिसने पिछले 4 मुकाबलों में बड़ी जीत दर्ज की है तो वहीं दूसरी तरह SRH जो अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर है. डेविड वार्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने पिछले 5 मुकाबलों में 4 मैच हारी है और 1 में जीत दर्ज की है. लेकिन आज दोनों टीमों के लिए जो एक चीज कॉमन होगी वो है मैदान. चेन्नई और हैदराबाद दोनों टीमें आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहली बार खेलने उतरेगी, और आज मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.