आज 3 दिन के चीन दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों पर होगी बातचीत

नई दिल्‍ली : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर आज चीन के तीन दिनी दौरे पर जाएंगे. वह वहां इंडिया-चाइना लेवल मेकेनिज्‍म (एचएलएम) की दूसरी बैठक में हिस्‍सा लेंगे. विदेश मंत्री बनने के एस जयशंकर का यह पहला चीन दौरा है. चीन में विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने समकक्ष वांग यी के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के बीच होने वाली दूसरी अनौपचारिक मुलाकात को लेकर तैयारियों पर होगी.

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह एचएलएम की बैठक दोनों देशों बीच पर्यटन, कला, फिल्‍म, मीडिया, संस्‍कृति और खेल क्षेत्र में सहयोग के आदान-प्रदान को दर्शाएगी. यह एचएलएम मीटिंग की बुनियाद पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच पिछले साल अप्रैल में हुई पहली अनौप‍चारिक मुलाकात के दौरान पड़ी थी. दोनों के बीच यह बैठक 21 दिसंबर को दिल्‍ली में हुई थी.