‘छावा’ के आगे सभी पस्त! 11वें दिन तेजी से बढ़ा विक्की कौशल की फिल्म का साम्राज्य

विक्की कौशल का नाम उन अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो फिल्मों का चयन सोच-समझकर करते हैं। अभिनेता ने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2015 में ही कर दी थी, लेकिन उन्हें पहचान दिलाने का काम 2018 में आई राजी फिल्म ने किया है। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्म दी है। खैर, अब तो एक्टर बॉक्स ऑफिस गेम को और बड़ा करने की राह पर निकल पड़े हैं।

आमतौर पर ज्यादातर फिल्में वीकेंड पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन करती है, लेकिन छावा पर ये तमाम नियम लागू नहीं होते हैं। मूवी वीकडे में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को दिखाने वाली फिल्म इतिहास से जुड़ी रोचक जानकारी देती है, जिसे देखने के बाद आपके ज्ञान में वृद्धि भी होगी।कलेक्शन की बात करें तो मूवी भारत में ही नहीं, वर्ल्डवाइड भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब फिल्म का 11वें दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है।

11वें दिन कैसा रहा छावा का कलेक्शन?

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कोई फिल्म छावा को टक्कर देने में सफल नहीं हो रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, दसवें दिन मूवी ने 40 करोड़ का कलेक्शन किया। संडे की छुट्टी का मूवी को पूरा लाभ मिला। इसके बाद 11वें दिन खबर लिखे जाने तक छावा की कमाई का आंकड़ा 15.12 करोड़ के आसपास पहुंच गया है। हालांकि, इसमें फेरबदल होना संभावित है। सुबह तक आंकड़े और ज्यादा भी बढ़ सकता है। वहीं, 11दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 341.87 करोड़ हो गया है। आगामी दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि मूवी 500 करोड़ क्लब की ओर कितने दिनों में बढ़ेगी। मूवी को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखकर कहा जा सकता है कि ऐसा जल्द ही संभव हो सकता है।

छावा मूवी की स्टार कास्ट

लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित छावा फिल्म का जिक्र हर तरफ चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मूवी का जिक्र कर चुके हैं। इसके अलावा, मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है। स्टार कास्ट की बात करें तो मूवी में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना लीड रोल में नजर आए हैं।

Leave a Comment