लखनऊ विश्वविद्यालय की इवेन सेमेस्टर (सम सेमेस्टर) एग्जाम आज यानी 30 अप्रैल से शुरू हो रहे

लखनऊ विश्वविद्यालय की इवेन सेमेस्टर (सम सेमेस्टर) एग्जाम आज यानी 30 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। राजधानी लखनऊ समेत 5 जिलों के 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सेमेस्टर एग्जाम में शामिल होंगे।लखनऊ के अलावा हरदोई, रायबरेली, सीतापुर व लखीमपुर खीरी के 263 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी।
इन केंद्रों पर निगरानी के लिए परीक्षा भवन के तीसरे तल पर 31 कंप्यूटर स्क्रीनों से लैस कंट्रोल रूम सेंटर बनाया गया हैं। यही से सभी केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। पहली बार विश्वविद्यालय की परीक्षा 2 की जगह 3 शिफ्ट में होगी। MCQ आधारित सम सेमेस्टर परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 से 10:30, दूसरी पाली 11:30 से 1 और तीसरी पाली दोपहर दो से 3:30 बजे तक होगी। हालांकि थ्योरी आधारित परीक्षा पूर्व की तरह दो पालियों में होंगी। इससे पहले रविवार को परीक्षा नियंत्रक विद्यानन्द त्रिपाठी ने सभी कॉलेजों के प्राचार्य को परीक्षा से जुड़े गाइडलाइन और निर्देश जारी किए।
5 जिलों में बनाये गए 263 परीक्षा केंद्र
पहले दिन बीए – बीएससी की परीक्षा
मंगलवार को पहले दिन बीए NEP दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर के एग्जाम होंगे। वही बीएससी होम साइंस दूसरे और छठे सेमेस्टर की भी परीक्षाएं होंगी।
परीक्षा नियंत्रक का दावा, सभी तैयारी पूरी
LU परीक्षा नियंत्रक विद्यानन्द त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश सभी कॉलेजों में भेज दिए गए हैं। परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सकुशल परीक्षा संपन्न कराने में कोई बाधा नही आएगी।