इटावा : नगर पालिका में कराई गई वैक्सीनेशन

भरथना (रिपोर्ट -अनुज यादव 9536226204)- स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नगर पालिका परिषद में लगाये गये वैक्सीनेशन कैम्प में 40 लोगों ने वैक्सीन लगवायी। साथ ही विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कोरोना वायरस की जाँच हेतु शिविर लगाकर करीब एक सैकडा से अधिक लोगों के सैम्पल लिये गये।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम की डा0 प्रीती द्विवेदी, डा0 अशोक कुमार, लैब टैक्नीशियन मोना, स्टाफ नर्स राहुल कुमार आदि के द्वारा नगर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में वैक्सीनेशन कैम्प व जाँच शिविर लगाया गया। जिसके चलते स्थानीय नगर पालिका परिषद कार्यालय में 40 लोगों को वैक्सीन लगायी गई। वहीं भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में 50 से अधिक, भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा में 50 से अधिक समेत कुल एक सैकडा से अधिक लोगों की कोरोना वायरस की जाँच हेतु सैम्पल लिये गये। जिसमें उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष विमल पोरवाल (बण्टी), पुलिस कर्मी आदि ने वैक्सीन लगवायी तथा बैंक व एल0आई0सी0 कर्मचारियों के अलावा अन्य मौजूद उपभोक्ताओं ने कोरोना वायरस की जाँच हेतु सैम्पल दिये। पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक बचन सिंह सिरोही, अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल ने पालिका में संचालित वैक्सीनेशन कैम्प का निरीक्षण भी किया। वैक्सीनेशन कैम्प के दौरान पालिका कर्मी अमित कुमार पोरवाल, अरविन्द रावत, आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, पवन कुमार पोरवाल आदि कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।