इटावा: मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना (उथले नलकूप) के तहत किसानों को मिली बोरिंग की सौगात, अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को बांटे गए बाल बैंड

ताखा/इटावा: हमारे देश के अंदर सबसे ज्यादा तर लोग खेती करते हैं। किसानों को खेती में सबसे ज्यादा परेशानी तब आती है, जब उनके खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। यूपी सरकार लेकर आई है, मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना (उथले नलकूप) जिसके जरिए हर एक किसान के खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा। राज्य सरकार ने सामान्य जाति और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छोटे और सीमांत किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बोरिंग की सुविधा प्रदान की है, जिसके चलते आज जिला इटावा के ब्लाक ताखा अंतर्गत जिन अनुसूचित जाति के किसानों की बोरिंग हो चुकी है, उन किसानों को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ताखा ध्रुव यादव (चीनी) एवं खंड विकास अधिकारी ताखा राजकुमार शर्मा के द्वारा बाल बैंड बांटे गए। जिनमें लाभार्थी किसान नेकराम, कालिंद्री देवी, रामपाल, जसराम, शैलेंद्र, बलराम आदि अन्य शामिल हैं। बाल बैंड को पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे। यहां लघु सिंचाई विभाग की अवर अभियंता शांति स्वरूप कुशवाहा, बोरिंग टेक्नीशियन बालमुकुंद, किसान नेता संदीप यादव लालू, समाजवादी लोहिया वाहिनी विधानसभा अध्यक्ष आशू यादव, किसान नेता आलोक यादव लालू, आशू यादव अध्यक्ष सहकारी समिति ताखा आदि लोग मौजूद रहे। वहीं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ताखा ने जनता दरबार में आई जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उन पर अमल किया गया।