इटावा: हाईबे के गड्ढे से असंतुलित कार टूटे पड़े ईंट के पिलर से टकराकर

इटावा/ भरथना: हाईवे के गड्ढे से असंतुलित हुई कार मार्ग किनारे टूटे पड़े ईंट के पिलर से टकराकर पलट गई,कार में फॅसे युवक को आसपास के लोगो ने निकाल कर उसके बाल बाल बचने पर राहत की सांस ली,जबकि हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भैसाई गेट के सामने इटावा-कन्नौज राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे इटावा से बिधूना की तरफ जा रहा कार चालक शक्ति सिंह निवासी सहार जिला औरैया द्वारा हाईवे पर सामने अचानक गड्ढा देखे जाने पर ब्रेक लेकर किनारे से निकालने का प्रयास किया जिससे कार असंतुलित होकर मार्ग किनारे टूटे पड़े ईंट के पिलर से टकराकर पलट गई,रात के दौरान हुए हादसे की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग घर से निकल आए और दौड़कर कार ने फॅसे शक्ति सिंह को बाहर निकाला और पलटी कार को सीधा खड़ा किया।कार चालक के सकुशल होने पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।

सड़क दुर्घटना के शिकार कार चालक के पिता देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुत्र शक्ति अवाश्यक कार्य कर शिकोहाबाद से कार चलाकर वापस घर आ रहा है, रास्ते मे उक्त स्थान पर सामने से अचानक डम्फर आने व हाईवे पर गड्ढा देखकर पुत्र द्वारा कार किनारे से निकालने का प्रयास किया मगर मार्ग किनारे पड़े ईंट के पिलर से कार टकराकर पलट गई,हादसे में पुत्र बाल बाल बच गया,जबकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।