इटावा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान हुआ शुरू

भरथना : भरथना विकास खंड की 63 ग्राम पंचायतों के 201 बूथों पर मतदाताओं ने उत्साह से वोट डाले। चिलचिलाती धूप में घूंघट की ओट में महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। दिव्यांग व वृद्धजन ने भी उत्साह से बूथ की डगर तय की। ग्राम पंचायत भरथना देहात, सरैया, भोली में महिलाओं ने घूंघट की ओट में बैलेट पर मुहर लगाई। प्रशासन द्वारा बूथों के बाहर छांव के इंतजाम न होने से लोगों को चिलचिलाती धूप में घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। ग्राम भोली में 60 वर्षीय दिव्यांग माया देवी स्वजन संग वोट डालने आईं। ऊमरसेंडा की 70 वर्षीय दिव्यांग शारदा देवी, ग्राम सालिमपुरा के 85 वर्षीय किशनाई तथा ग्राम कटहरा निवासी 105 वर्षीय इतवार सिंह ने भी अपने बूथ पर जाकर वोट डाला। प्रत्याशी अपने धूप में ट्रैक्टर तथा निजी वाहनों से बूथों तक मतदाताओं को ले गए। चूल्हा-चकिया छोड़कर महिलाएं घूंघट की ओट में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर भारी संख्या में एकत्रित हुईं।

ग्राम पंचायत नगरिया सरावा में दो प्रत्याशियों में कहासुनी हो जाने से मौके पर पहुंची पुलिस पूर्व प्रधान को पकड़कर थाने ले गई। पहली बार वोट देने की खुशी से चमके चेहरे।

तहसील रिपोर्टर अनुज यादव

मो• 9536226204