इटावा: पुलिस द्वारा मकान सील किया गया?

इटावा पुलिस द्वारा उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप कारित कर धन व संपत्ति अर्जित करने वाले 02 अभियुक्तों के विरुद्ध 14(1) उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए लगभग 29,75,588 /-रु0 (उन्तीस लाख पच्चहत्तर हजार पांच सौ अट्टासी रू0) कीमत की संपत्ति (मकान) को सील किया गया ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद इटावा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
संक्षिप्त विवरण-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देंशो के क्रम में थानाध्यक्ष चौबिया द्वारा गिरोह बनाकर फर्जी तरीके से समाज विरोधी क्रियाकलाप कर धन एवं सम्पत्ति अर्जित करने वाले अभियुक्त 01. सौरभ यादव पुत्र रामप्रकाश निवासी चकवा खुर्द थाना बसरेहर,इटावा 02. गौरव यादव पुत्र रामप्रकाश निवासी चकवा खुर्द थाना बसरेहर,इटावा के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बसरेहर पर मु0अ0स0 47/2022 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट पंजीकृत कराया गया था । उपरोक्त पंजीकृत अभियोग में नामित अभियुक्तों को थाना बसरेहर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था । विवेचना के दौरान जानकारी हुई कि अभियुक्तों द्वारा अपराध एव समाज विरोधी क्रियाकलाप कर काफी चल एवं अचल संपत्ति अर्जित की गई है । जिसके तहत अभियुक्तों के विरूद्व गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) की कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी ।
जिसके क्रम के जिलाधिकारी इटावा द्वारा उक्त अभियुक्तों की संपत्ति को सील करने के आदेश निर्गत किये गये थे । जिसके क्रम में दिनांक 15.07.2023 को 1.नायब तहसीलदार सदर इटावा 2. क्षेत्राधिकारी सैफई 3. लेखपाल 4. थानाध्यक्ष चौबिया द्वारा भारी पुलिस बल के साथ अभियुक्त द्वारा अपराध कारित करके एवं अवैध रुप से थाना बसरेहर क्षेत्र में कुल 01 संपत्ति (मकान) को सील किया गया ।

सवांददाता: अभिषेक शाक्य