इटावा:एम्बुलेंस में नवजात को प्राथमिक उपचार ऑक्सीजन देने पर हालत में हुआ सुधार 

एक नवजात शिशु नाम चमन (22) दिन पुत्र रामनाथ सिह गांव नविमोहन (सूख) ब्लॉक सहार औरैया का रहने वाले जिसको बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी घर पर ज्यादा हालत गंभीर होने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस पर कॉल की और एंबुलेंस को कॉल मिलते ही पायलट प्रमोद कुमार और ईएमटी जगरूप सिंह ने एंबुलेंस up32eg 4788 समय से उनके घर पहुच गई और एम्बुलेंस कर्मचारी ने नवजात बच्चे को सुरीक्षित एंबुलेंस में शिफ्ट किया और फिर मरीज की जांच की जांच में देखा नवजात का spo2 लेवल 74% था तभी ईएमटी जगरूप सिंह ने तुरंत अपने लखनऊ के सिनियर डॉ मृदुल सर से बातकर बच्चे को ऑक्सीजन कनेक्ट की और रास्ते से ऑक्सीजन देते हुए सुरिक्षत हॉस्पिटल chc सहार में भर्ती कराया जहां spo2, 96% वताया गया है वही नवजात बच्चे का इलाज चल रहा है और वही ई. एम. ई बृजेश कुमार ने और मरीज के परिजनों ने एम्बुलेंस कर्मचारी के सरहानीय कार्य के लिये धन्यवाद दिया

Leave a Comment