इटावा: नहर में नहाने गया लड़का डूबा

इटावा/भरथना- थाना क्षेत्र के ग्राम नहर में अपने दोस्तों के साथ नहाने गया करीब 18 वर्षीय युवक डूब गया। कई घण्टों तक खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली।

क्षेत्र के ग्राम सरैया निवासी मेंहदी हसन उर्फ मुन्ना ने बताया कि उसका तीसरा बेटा दिलशाद उर्फ छोटू उम्र करीब 18 वर्ष एक सप्ताह पहले अहमदाबाद से अपने घर आया हुआ था और रविवार की सुबह उसके ही दोस्त उसे नहर में नहाने के लिये उसे ग्राम कर्वाखुर्द के समीप स्थित ऊमरसेंडा नहर पर ले गये। जहाँ पर वह दोस्तों के साथ नहाने लगा। तभी अचानक नहाने के दौरान दिलशाद उर्फ छोटू नहर के गहरे पानी में डूबने लगा। तभी उसके दोस्तों ने डूब रहे दिलशाद को बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह असफल रहे। जैसे ही दिलशाद के डूबने की खबर उसके परिजनों को मिली। तो सारा गाँव परिजनों के साथ मिलकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी हेम सिंह, तहसीलदार हरिश्चन्द्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, थाना प्रभारी बचन सिंह सिरोही ने डूबे युवक के पिता से बात कर मौके पर बकेवर क्षेत्र से गोताखोरों को बुलाकर ग्रामीणों की मदद से नहर में खोजबीन शुरु करा दी। लेकिन कई घण्टों की खोजबीन के बाद डूबे हुये दिलशाद का कहीं भी पता नहीं चल सका।

दिलशाद की माँ शहनाज ने बताया कि वह सुबह 11 बजे घर से अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने की बात कहकर निकला था। जिसका अभी तक कोई भी पता नहीं चल सका। वहीं घटनास्थल पर मौजूद उपजिलाधिकारी हेम सिंह ने बताया कि उन्होंने सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर नहर के पानी का स्तर कम करवा दिया है। दो जगह गोताखोरों द्वारा जाल डलवाकर पानी में डूबे हुये दिलशाद की खोजबीन करायी जा रही है। फोटो- घटनास्थल पर मौजूद उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी व नहर में खोजबीन करते ग्रामीण/गोताखोर।

भरथना तहसील रिपोर्टर अनुज यादव

मो० 9536226204