ताखा। शासन के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने तहसील क्षेत्र के प्रमुख कस्बा ऊसराहार का निरीक्षण किया और व्यापारियों से कस्बा की प्रमुख समस्याओं के बारे में जानकारी ली, जिसपर लोगों ने बताया कि कस्बा में 80 फीट चौडी सडक़ बनी हुई है लेकिन अतिक्रमण की वजह से बीस फीट सडक़ भी सुरक्षित नहीं है जिससे वाहन आसानी से गुजर सकें, सडक़ पर दुकानदार करीब दस फीट तक सामान रखकर अतिक्रमण किये हुए हैं, कस्बा के किशनी सड़क पर एसडीएम देवेंद्र कुमार पाण्डेय, तहसीलदार मोहम्मद असलम, बीडीओ राजकुमार शर्मा व एसडीओ रामहरी ने धरातलीय निरीक्षण कर सभी को दो दिन का अल्टीमेटम दिया, वहीं थाना परिसर के सामने पड़ी गंदगी, मुख्य तिराहे पर बने कौआ फुब्बारा के सुंदरीकरण, भरतपुर खुर्द पंचायत की सीमा में बनी पीडब्ल्यूडी नाले के चौक होने की समस्या को प्रमुखता से लिया गया, जिसे जल्द से जल्द खत्म करने का अश्वासन दिया गया।
एसडीएम ताखा देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि शासन के निर्देश पर अधिकारी लोगों की समस्या को क्षेत्र में पहुंच कर सुनेंगे और साथ ही साथ उन समस्याओं को निस्तारण करने की पूरी कोशिश की जायेगी, कस्बा में अतिक्रमण गंदगी की समस्या को गंभीरता से लिया गया जिसके लिए सभी दुकानदारों को दो दिन का समय दिया गया है नहीं तो कार्यवाही की जायेगी।
क्राइम संवाददाता राघवेंद्र